जमीन विवाद से बचना है ये सात सावधानियां जीवन भर की टेंशन बचा देंगी

Land Purchase Tips : बिहार में भूमि विवाद लगातार बड़ी समस्या बनता जा रहा है. दाखिल-खारिज से लेकर फर्जी कागजात तक, जमीन से जुड़े झंझटों में आम लोग सबसे ज्यादा फंसते हैं. अब राज्य सरकार ने भूमि सुधार को लेकर सख्त रुख अपनाया है और लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है. ऐसे में हम भी आपको वो सात सावधानियां बता रहे हैं जो आपको जमीन विवाद की मुश्किलों से बचाएगा.

जमीन विवाद से बचना है ये सात सावधानियां जीवन भर की टेंशन बचा देंगी