मुंह से निकला हिंदी का शब्‍द चढ़ गई अफसर की त्‍यौरी यात्री हुआ अरेस्‍ट

रूस से आए एक यात्री से इमिग्रेशन अधिकारी ने कुछ औपचारिक सवाल पूछे. इस सवालों का जवाब जैसे ही यात्री ने हिंदी में दिया, इमिग्रेशन अधिकारी को त्‍यौरियां चढ़ गई. इस यात्री से पहले लंबी पूछताछ हुई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

मुंह से निकला हिंदी का शब्‍द चढ़ गई अफसर की त्‍यौरी यात्री हुआ अरेस्‍ट
Delhi Airport: एयरपोर्ट पर पूछे गए सवालों का जवाब हिंदी भाषा में देना विदेश से आए एक यात्री को काफी पड़ गया. ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अधिकारियों ने पहले इस यात्री से लंबी पूछताछ की और फिर इस यात्री को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने भी इस शख्‍स को ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, यह पूरा मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है और वैसा बिल्‍कुल भी नहीं है, जैसा अब तक आप सोच रहे हैं. आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, टर्मिनल थ्री स्थित ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर पर एयरोफ्लोट एयरलाइंस की फ्लाइट एसयू-232 के यात्रियों के पासपोर्ट और वीजा की जांच चल रही थी. यह भी पढ़ें: एक्‍स्‍ट्रा अदाएं और इशारे पड़ गए भारी, हुई तलाशी तो… फटी रह गईं सबकी आंखें, 3 युवतियों सहित 4 अरेस्‍ट… बैगेज बेल्‍ट पर अपने सामान का इंतजार कर रही तीन युवतियां और एक युवक इशारों से बातें करते हुए टर्मिनल के एग्जिट गेट पर अपनी निगाह बनाए हुए थे. इनकी हरकतों को भांपने के बाद कस्‍टम अफसरों ने इनको जांच के लिए रोका और फिर… पूरी कहानी जानने के लिए क्लिक करें. यह फ्लाइट रूस के मास्‍को शहर से चलकर दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी. इसी बीच, इमिग्रेशन अफसर अमित कुमार के सामने एक यात्री पहुंचा और उसने जांच के लिए अपना पासपोर्ट आगे बढ़ा दिया. जांच के दौरान, इमिग्रेशन अफसर अमित कुमार ने पाया कि पटना आरपीओ से जारी इस पासपोर्ट पर वहीं का स्‍थानीय पता दर्ज है. इसी बीच, इमिग्रेशन अफसर अमित कुमार ने कुछ औपचारिक सवाल अरका विस्‍वास नामक इस यात्री से पूछ दिए. अरका ने जैसे ही इन सवालों का जवाब हिंदी में दिया, इमिग्रेशन अफसर अमित कुमार की भौंहे तक गईं. इमिग्रेशन अफसर अमित ने एक बार फिर पासपोर्ट के बायोडाटा पेज को अच्‍छी तरह से पढ़ा और फिर कुछ सवाल किए. यह शख्‍स जैसे जैसे हिंदी में जवाब देता जा रहा था, इमिग्रेशन अधिकारी का चेहरा उतना ही शख्‍स होता जा रहा था. दरअसल, अमित कुमार को यह बात लगातार खल रही थी कि पटना में रहने वाला शख्‍स इतनी गंदी हिंदी कैसे बोल सकता है. यह भी पढ़ें: 11 साल के बच्‍चे ने CISF को दिखाया आइना, किया कुछ ऐसा, हलक में अटकीं तमाम सुरक्षा एजेंसियों की सांसें… देश के संवेदनशील एयरपोर्ट में गिने जाने वाले अहमदाबाद एयरपोर्ट से सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. इस बार, 11 साल के एक बच्‍चे ने सुरक्षा एजेंसियों को आइना दिखाया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. इसी शक के आधार पर इमिग्रेशन अ‍फसर अमित कुमार ने अरका विस्‍वास से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान, अरका के कब्‍जे से मिले दस्‍तावेज देखकर इमिग्रेशन अफसरों का शक पूरी तरह से पुख्‍ता हो जाता है. दस्‍तावेजों से पता चलता है कि अरका मूल रूप से बांग्‍लादेश का नागरिक है और उसका असली नाम बबूती बरुआ है. अरका के कब्‍जे से बांग्‍लादेश का बर्थ सर्टिफिकेट और उसके माता-पिता का बांग्‍लादेशी नागरिकता कार्ड बरामद किया गया. इस खुलासे के बाद, आरोपी बबूती बरुआ को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 08:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed