गुरुग्राम की प्राइम लोकेशन 2014 में खरीदे फ्लैट 2018 तक नहीं मिली चाबीअब

गुरुग्राम सेक्टर 71 के सीएचडी वन्‍न प्रोजेक्‍ट में घर खरीदने वाले खरीदारों का इंतजार आख‍िरकार खत्‍म होने वाला है. 7 साल इंतजार करने के बाद इस प्रोजेक्‍ट को पूरा करने की जिम्‍मेदारी NCLT ने रूट्स डेवलपर्स को दे दी है और सीएचडी डेवलपर्स ल‍िम‍िटेड के द‍िवाल‍िया होने के बाद उसे इससे अलग कर द‍िया है. जल्‍द ही सैकड़ों खरीदारों को घर म‍िल सकेगा.

गुरुग्राम की प्राइम लोकेशन 2014 में खरीदे फ्लैट 2018 तक नहीं मिली चाबीअब