खाने में कमी पर आगबबूला हो जाती थी नूरजहां उसके गुस्से से कांपती थी शाही किचन
Food Stories: अगर सब्जी में नमक भी ज्यादा हो जाए तो मुगल काल में शाही रसोई के स्टाफ की शामत आ जाती थी. सम्राज्ञी नूरजहां खाने की जरा सी भी कमी को बर्दाश्त नहीं करती थी. जानिए उसके लिए कैसा होना चाहिए था खाना. उसके जमाने में कैसी थी शाही रसोई. उसे मुगलिया दौर की सबसे ताकतवर शासक कहा जाता था.