ममता के बयान पर डॉक्‍टर बिटिया के पिता का रिएक्‍शन- मैं लोगों पर छोड़ता हूं

RG Kar Medical College Case: RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या मामले में तनातनी समाप्‍त होने का नाम नहीं ले रहा है. विरोध कर रहे डॉक्‍टर्स और ममता सरकार के बीच बातचीत के आसार नहीं दिख रहे हैं.

ममता के बयान पर डॉक्‍टर बिटिया के पिता का रिएक्‍शन- मैं लोगों पर छोड़ता हूं
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है कि उन्होंने आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म-हत्या की पीड़ित रेजिडेंट डॉक्टर के परिवार को पैसे देने की पेशकश की थी. इस विवाद पर पीड़ित डॉक्टर के पिता ने बुधवार को कहा कि वह यह फैसला आम लोगों पर छोड़ते हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सच बोल रही हैं या नहीं. महिला डॉक्टर के पिता ने दावा किया कि घटना के बाद जब सीएम बनर्जी उनके घर आईं थीं तो उन्होंने मुआवजे की पेशकश की थी और बाद में सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि उनकी सरकार उनकी बेटी की याद में कुछ बनाने के लिए उन्हें 10 लाख रुपये देने को तैयार है. पीड़िता के पिता ने कहा कि प्रदर्शनकारी डॉक्‍टर बड़े उद्देश्‍य के लिए लड़ रहे हैं. महिला डॉक्टर के पिता ने कहा, ‘हमारी बेटी की मौत के बाद जिस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमारे घर आईं, उन्होंने हमें मुआवजा देने की पेशकश की. बाद में एक कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि उनकी सरकार हमारी बेटी की याद में कुछ बनाने के लिए हमें 10 लाख रुपये दे सकती है. अब मैं यह लोगों पर छोड़ता हूं कि वे यह तय करें कि वह (मुख्यमंत्री) सच बोल रही हैं या नहीं.’ बता दें कि इससे पहले पीड़िता की मां ने भी कहा था कि सीएम ममता बनर्जी ने उन्‍हें मुआवजा देने का प्रस्‍ताव दिया था. कोर्ट में ही रोने लगा संजय रॉय, 40 मिनट की देरी से पहुंचे CBI वकील, जज साहब हो गए नाराज क्‍या बोली थीं सीएम ममता सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को उन आरोपों को खारिज कर दिया था कि उन्होंने पीड़ित डॉक्टर के माता-पिता को पैसे देने की पेशकश की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह डॉक्‍टरों का एक मंच था, जिसने मांग की थी कि राज्य सरकार परिवार को मुआवजा दे. सीएम ने कहा था, ‘मैंने पीड़ित डॉक्टर के परिवार को कभी पैसे देने की पेशकश नहीं की यह बदनामी के अलावा कुछ नहीं है. मैंने डॉक्टर के माता-पिता से कहा था कि अगर वे अपनी बेटी की याद में कुछ करना चाहते हैं, तो हमारी सरकार उनके साथ है. मुझे पता है कि कब क्या कहना है.’ ‘हम डॉक्‍टरों की पीड़ा समझता हूं’ यह पूछे जाने पर कि क्या वे जूनियर डॅक्‍टर के पिछले 33 दिनों से काम बंद रखने का समर्थन करते हैं, जिसके कारण राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, पीड़िता के पिता ने कहा, ‘हम मरीजों की पीड़ा और परेशानी समझ सकते हैं, लेकिन आपको यह भी समझना होगा कि डॉक्टर एक बड़े उद्देश्य के लिए लड़ रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर का काम मरीजों का इलाज करना, उनका ऑपरेशन करना है, लेकिन अब वे सड़कों पर उतर आए हैं और उनके आंदोलन को सभी का समर्थन मिल रहा है, चाहे उनकी सामाजिक स्थिति कुछ भी हो. हम उनका तहे दिल से समर्थन करते हैं.’ Tags: CM Mamata Banerjee, Kolkata News, National News, West bengal newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 22:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed