कौन हैं ये 26 साल का युवा बनेंगे कांची कामकोटि पीठ के 71वां आचार्य
Kanchi Kamakoti Peetam Acharya:कांची कामकोटि ने अपने 71वें आचार्य को नियुक्त किया गया है. 26 साल के युवा दुद्दु सत्य वेंकट सूर्य सुब्रह्मण्य गणेश शर्मा द्रविड़ का अभिषेक 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन होगा. यह दिन शंकराचार्य के जयंती के साथ जुड़ा हुआ है.
