राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- शहरों के विकास को लेकर लोगों का BJP पर है भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय भाजपा शासित महापौर सम्मेलन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस मेयर सम्मेलन की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि हमारे नागरिकों ने शहरों के विकास को लेकर बीजेपी पर विश्वास जताया है और उसे निरंतर बनाए रखना, उसे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है.

राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- शहरों के विकास को लेकर लोगों का BJP पर है भरोसा
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय भाजपा शासित महापौर सम्मेलन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस मेयर सम्मेलन की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि हमारे नागरिकों ने शहरों के विकास को लेकर बीजेपी पर विश्वास जताया है और उसे निरंतर बनाए रखना, उसे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है. गुजरात में भाजपा के महापौरों और उप महापौरों की परिषद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है. सामान्य नागरिक का संबंध अगर सरकार नाम की किसी व्यवस्था से आता है तो पंचायत से आता है, नगर पंचायत से आता है, नगरपालिका से आता है, महानगर पालिका से आता है. इसलिए इस प्रकार के विचार-विमर्श का महत्व बढ़ जाता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि साथियों, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ये जो वैचारिक परिपार्टी भाजपा ने अपनायी है, यही हमारा मॉडल दूसरों से अलग करता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: PM ModiFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 11:10 IST