पिता बनाते थे पंक्चर भाई है पेंटर गरीबी में बीता बचपन अब बनेंगे सरकारी अफसर
Iqbal Ahmed UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग ने 22 अप्रैल 2025 को यूपीएससी 2024 रिजल्ट जारी किया था. यूपीएससी के लिए चयनित सफल कैंडिडेट्स की लिस्ट में शामिल कई युवाओं का बचपन गरीबी में बीता. यूपीएससी परीक्षा 2024 में 998वीं रैंक हासिल करने वाले इकबाल अहमद के पिता पंक्चर बनाते थे.
