निर्भया कांड के 13 साल: उस काली रात! हिल गया था पूरा देश आज कितनी सुरक्षित
NIrbhaya Kand 13 Years: 13 साल पहले 16 दिसंबर को हुए निर्भया कांड ने दिल्ली ही नहीं पूरे देश को झकझोर दिया था. इस जघन्य सामूहिक रेपकांड के बाद पूरी दिल्ली सड़कों पर उतर आई थी और महिला सुरक्षा में कई कड़े कानून भी बने थे. हालांकि NCRB के 2023 आंकड़े बताते हैं कि इस घटना के 13 साल बाद भी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी नहीं आई है.