असम-मेघालय में बाढ़ का कोहराम 1700 गांव पानी में डूबे जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त जानें 10 बातें

असम-मेघालय में बाढ़ का कोहराम 1700 गांव पानी में डूबे जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त जानें 10 बातें
नई दिल्ली: देश के कुछ हिस्सों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग बारिश (Heavy Rainfall) की बूंदों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जहां इस समय बरसात आफत की बारिश बनकर बरसी है. असम (Assam Rain Update) में इस समय बारिश ने कोहराम मचा रखा है और सैकड़ों गांव बाढ़ (Assam Flood News) की चपेट में हैं. वहीं मेघालय (Meghalaya) में भी बारिश और बाढ़ से हालात संकटग्रस्त बने हुएं हैं. लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. आइए जानते हैं असम और मेघालय में बारिश और बाढ़ के ताजा अपडेट… एनडीटीवी की खबर के अनुसार असम में पिछले तीन चार दिनों से तेज बारिश की वजह से हालात सबसे ज्यादा खराब बने हुए हैं. राज्य के करीब 25 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं और करीब 11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के नये जिला बजली में बाढ़ से सबसे खराब स्थिति है.अधिकारियों ने बताया कि असम में इस समय ब्रह्मपुत्र, गौरांग, कोपिली, मानस और पगलाड़िया नदियों का जलस्तर कई इलाकों में खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है.बाढ़ की वजह से राज्य में 19782.80 हेक्टेयर फसल भूमि बर्बाद हो गई है. राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार 72 राजस्व मंडलों के अंतर्गत आने वाले 1,510 गांव इस समय पानी में डूबे हुए हैं.प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बाढ़ प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी किया और लोगों से अपील की है वे अपने घरों से बाहर न निकलें जब तक बहुत ही जरूरी न हो. या फिर किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी न हो.एनडीटीवी के अनुसार राजधानी गुवाहाटी के कई हिस्से पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं. गुवाहाटी में तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की घटना भी सामने आई है. नूनमंती क्षेत्र में अजंतानगर में भूस्खलन की घटना में 3 लोग घायल हो गए थे. बक्सा में दिंहिंग नदी का जलस्तर बढ़ने से सुबनखाटा में पुल का एक हिस्सा गिर गया.अधिकारियों के अनुसार असम के निचले भाग में रंगिया डिवीजन के नलबाड़ी और घोगरापार के बीच पटरियों पर जलभराव की समस्या बढ़ गई. रेलवे ट्रैक पर पानी भरे होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.असम में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और निर्देशक रोहित शेट्टी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का योगदान दिया. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया और उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया.असम के अलावा मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश ने लोगों को जमकर परेशान किया हुआ है. मेघालय में भूस्खलन, बिजली गिरने और अचानक बाढ़ आने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है.मेघालय में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने चार क्षेत्रों के लिए चार समितियों का गठन किया है. प्रत्येक समिति की अध्यक्षता एक कैबिनेट मंत्री द्वारा की जा रही है.तेज बारिश के बाद राषट्रीय राजमार्ग 6 के कुछ हिस्से धंस गए जिसके बाद इस राजमार्ग को यातायात को बंद कर दिया गया. यह राजमार्ग त्रिपुरा, दक्षिणी असम, मिजोरम और मेघालय के कुछ हिस्सों को जोड़ता है. असम में गुरुवार को मझोरचुआ क्षेत्र में कलाईगांव उदालगुरी को आपस में जोड़ने वाली एक सड़क का हिस्सा तेज बारिश में बह गया. भारी बारिश के बाद कलाईगांव में कम से कम 10 गांव पानी में डूब गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam, Guwahati, Heavy rain, LandslideFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 16:12 IST