‘अपनी ढपली-अपना राग’ से दुविधा में खाप पंचायतें बोले-डल्लेवाल तोड़ें अनशन

‘अपनी ढपली-अपना राग’ से दुविधा में खाप पंचायतें बोले-डल्लेवाल तोड़ें अनशन
चरखी दादरी. हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर सहित किसान संगठनों की पंचायतों पर आंदोलन को लेकर खाप पंचायतें असमंजस में हैं. किसान संगठनों की अपनी ढपली-अपना राग से फोगाट खाप ने चेतावनी दी कि अगर एकजुट नहीं हुए तो खाप पंचायतें आंदोलन को लेकर दूरी बना लेंगी. हालांकि, खापों द्वारा किसान संगठनों को एकजुट होने का आह्वान किया है. टिकैत और चंढुनी सहित अलग-अलग किसान पंचायतों की बजाये खाप पंचायत किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के साथ चल रहे किसान आंदोलन के पक्षधर हैं. साथ ही फोगाट खाप ने किसान नेता डल्लेवाल को सलाह दी कि वे अनशन छोड़कर किसान आंदोलन की अगुवाई करें. ताकि किसानों की मांगों को पूरा करवाया जा सके. फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में खाप पदाधिकारियों ने गांव रावलधी, खातीवास व कमोद सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को किसान आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. साथ ही लोगों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान में सहयोग करने की बात कही. इस दौरान फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि टिकैत, चढुनी व डल्लेवाल को अलग-अलग जाने की बजाये एक मंच पर आना चाहिए, ताकि किसान आंदोलन मजबूत हो और किसानों की मांगें पूरी हो सके. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत की ओर से किसान आंदोलन की बजाए पंचायत करने के बयान पर फोगाट खाप प्रधान ने कहा कि खाप पंचायतें किसान आंदोलन के पक्ष में हैं और आंदोलन खत्म नहीं, बल्कि तैयारी कर रहे हैं. डलेवाल को कुछ हुआ तो किसान आंदोलन की चिंगारी देशभर में पहुंचेगी. वहीं, कहा कि किसान आंदोलन की आहट के चलते फोगाट खाप गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को तैयारी रखने का आह्वान कर रहे हैं. डलेवाल का अनशन जारी खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाला का आमरण अनशन जारी है. उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही है. अनशन का 43वां दिन है और डलेवाल अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पंजाब के डॉक्टरों की टीम मंगलवार को उनके स्वास्थ्य की जांच करने के लिए पहुंची है. FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 11:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed