महाकुंभ से भी दिक्‍कत! केंद्र से ममता ने पूछा- उसे प्रमोट कर रहे गंगा सागर

Kumbh Mela 2025: ममता बनर्जी ने कुंभ मेले के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्‍होंने मांग की कि कुंभ की तर्ज पर पश्चिम बंगाल के गंगासागर मेला को भी केंद्र सरकार राष्‍ट्रीय मेला घोषित करे. उन्‍होंने केंद्र पर बंगाल को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

महाकुंभ से भी दिक्‍कत! केंद्र से ममता ने पूछा- उसे प्रमोट कर रहे गंगा सागर
नई दिल्‍ली. महाकुंभ की शुरुआत प्रयागराज में 13 जनवरी से होने जा रही है. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर तैयारी भी पूरी कर ली है. श्रद्धालु महाकुंभ में स्‍नान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच ममता बनर्जी के एक बयान ने खलबली मचा दी है. पश्चिमी बंगाल की सीएम ने महाकुंभ के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता ने पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार महाकुंभ को जमकर प्रमोट कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ उन्‍होंने गंगासागर मेला से दूरी बना रखी है. ममता के आरोपों पर अभी केंद्र सरकार की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है. ममता बनर्जी का कहना है कि हर साल पश्चिम बंगाल के गंगासागर मेले में एक करोड़ से ज्‍यादा लोग पहुंचते हैं लेकिन केंद्र सरकार इसका समर्थन नहीं कर रही. बनर्जी ने मांग की कि केंद्र सरकार इस धार्मिक समागम को राष्ट्रीय मेला घोषित करे. उन्होंने केंद्र सरकार पर सागर द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ने वाली नदी पर पुल बनाने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, “हमने गंगासागर के लिए सब कुछ किया है. केंद्र सरकार कुंभ मेले के लिए कई हजार करोड़ रुपये का फंड मुहैया कराती है.” गंगासागर मेले में आते हैं एक करोड़ लोग ममता बनर्जी ने कहा कि हर साल एक करोड़ से ज्यादा लोग गंगासागर मेले में आते हैं. मैं उनसे बार-बार कह रही हूं कि इसे राष्ट्रीय मेला घोषित किया जाए, लेकिन यह मांग अनसुनी कर दी गई. ममता बनर्जी ने कहा कि लोग कुंभ मेले में कई मार्गों से जा सकते हैं, लेकिन गंगासागर मेले के लिए सागर द्वीप तक पहुंचना एक मुश्किल काम है. बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तीर्थयात्रियों को सागर द्वीप तक आसानी से पहुंचने में मदद करने के लिए पुल बनाने का अपना वादा पूरा करने में विफल रही. मैंने चार साल इंतजार किया ममता बनर्जी ने कहा कि हम इस जगह को पुल से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने एक बार केंद्र सरकार से बात की थी. एक मंत्री ने पुल बनाने का वादा किया था. मैंने तीन से चार साल तक इंतजार किया और उन्होंने कुछ नहीं किया. केंद्र की तरफ से इस मुद्दे पर अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है. Tags: CM Mamata Banerjee, Kumbh Mela, Political newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 11:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed