मकर संक्रांति पर आसमान होगा रंगीन लेकिन ये सावधानियां भूलना पड़ सकता है भारी!

Makar Sankranti 2025: जामनगर में मकर संक्रांति की तैयारियों का उल्लास, पतंगबाजी के साथ सुरक्षा के संदेश पर जोर. बच्चों और युवाओं को सुरक्षित और आनंददायक पर्व मनाने के लिए कई अहम सुझाव दिए गए.

मकर संक्रांति पर आसमान होगा रंगीन लेकिन ये सावधानियां भूलना पड़ सकता है भारी!
जामनगर में मकर संक्रांति के त्योहार के लिए बाजार सज चुके हैं. तरह-तरह की रंग-बिरंगी पतंगें दुकानों पर पहुंच चुकी हैं. साथ ही, पतंग उड़ाते समय बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र और अन्य मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हैं. उत्साह और उल्लास के इस पर्व को ध्यान में रखते हुए जामनगर पावर सिस्टम ने लोगों से इसे सावधानी से मनाने की अपील की है. बाजार में पतंगों की धूम और सावधानी की सलाह जामनगर पीजीवीसीएल सर्कल कार्यालय के अधीक्षक अभियंता असित व्यास ने बताया कि बच्चों और युवाओं के पसंदीदा इस त्योहार, उत्तरायण, के लिए पतंगों की खरीदारी पहले ही शुरू हो चुकी है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर जामनगर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज जाएगा. हालांकि, इस उल्लास को बनाए रखने के लिए लोगों को बिजली लाइनों के पास पतंग नहीं उड़ाने की सलाह दी गई है. बिजली लाइनों के पास पतंग उड़ाने से बचें असित व्यास ने कहा कि पावर ग्रिड और बिजली लाइनों के नीचे पतंग उड़ाने से शॉर्ट सर्किट और आग लगने का खतरा बढ़ सकता है. बच्चों को खुले मैदान में पतंग उड़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. साथ ही, पीजीवीसीएल के विद्युत नेटवर्क से सुरक्षित दूरी बनाए रखना जरूरी है. खतरनाक मांझे और उपकरणों का उपयोग न करें पतंग उड़ाने के दौरान मैग्नेटिक टेप, धातु का धागा, चाइनीज मांझा, गीला धागा या रासायनिक उपचारित मांझे का उपयोग न करें. पतंग पकड़ने या उड़ाने के लिए लोहे या धातु के पाइप का प्रयोग भी खतरनाक हो सकता है. ट्रांसफार्मर या बिजली के खंभों पर फंसी पतंग को हटाने की कोशिश से बचें. सावधानी से मनाएं पर्व, बचें दुर्घटनाओं से पतंगबाजी के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. पतंग उड़ाने के लिए सुरक्षित धागे और उपकरणों का चयन करें. इन सुझावों का पालन कर मकर संक्रांति का पर्व सुरक्षित और उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया जा सकता है. Tags: Gujarat, Local18, Makar Sankranti, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 11:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed