केरल के अथिरापिल्ली वन इलाके में एंथ्रेक्स संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप प्रसार को रोकने के लिए सरकार सक्रिय
केरल के अथिरापिल्ली वन इलाके में एंथ्रेक्स संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप प्रसार को रोकने के लिए सरकार सक्रिय
केरल के अथिराप्पिल्ली वन क्षेत्र में जंगली सूअरों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और वन विभाग की जांच में एंथ्रेक्स संक्रमण की पुष्टि हुई है.
तिरुवनंतपुरम. केरल के अथिरापिल्ली वन क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में एंथ्रेक्स संक्रमण के प्रकोप के कारण कई जंगली सूअरों की मौत हो गई है. राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अथिरापिल्ली वन क्षेत्र में जंगली सूअरों में एंथ्रेक्स की मौजूदगी की पुष्टि हुई है.
समाचार एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि ‘अथिराप्पिल्ली वन क्षेत्र में जंगली सूअरों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और वन विभाग ने जांच शुरू की तथा एंथ्रेक्स संक्रमण की पुष्टि करने के लिए इनके नमूनों का परीक्षण किया गया.’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एंथ्रेक्स के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठा रहा है.
गौरतलब है कि एंथ्रेक्स मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला जीवाणु है, जो आमतौर पर घरेलू और जंगली जानवरों के संपर्क में आने पर उन्हें प्रभावित करता है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जंगली सूअर के शवों को निकालने और दफनाने गए लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. विभाग ने बताया कि उन्हें आवश्यक निवारक उपचार भी दिया जा रहा है. अगर इन लोगों में एंथ्रेक्स का संक्रमण पाया जाता है तो फिर उसके और ज्यादा फैलने की आशंका हो सकती है.
BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर को भेजे धमकी भरे पत्र में क्या जानलेवा एंथ्रेक्स पाउडर लगा था?
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यदि जंगली सूअर सहित अन्य जानवर सामूहिक रूप से मरते हुए पाए जाएंगे तो विशेष देखभाल की आवश्यकता होगी. उन्होंने लोगों से ऐसी जगहों पर नहीं जाने के लिए कहा है, जहां पर कोई जानवर संदिग्ध रूप से मरा पाया गया है. इससे लोगों में एंथ्रेक्स का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kerala, Kerala NewsFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 07:10 IST