सुखोई में ब्रह्मोस के साथ तैनात होंगी घातक LORA मिसाइलें
ब्रह्मोस, LORA और सुखोई की तिकड़ी एक साथ आई तो भारत की सेना को वो ताकत मिल जाएगी, जो अब तक किसी भी देश के पास नहीं है. यह दुश्मनों को सोचने पर मजबूर करेगा कि कोई भी दुस्साहस अब सिर्फ सीमाओं तक नहीं रुकेगा अब तो तबाही उनके दरवाजे पर दस्तक देगी.
