महाराष्ट्र: जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने पर अब मिलेगी 20 लाख की अनुग्रह राशि

महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजन को मिलने वाली वित्तीय सहायता 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है. वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र: जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने पर अब मिलेगी 20 लाख की अनुग्रह राशि
हाइलाइट्समहाराष्‍ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी जानकारी कहा- राज्य में पशुओं के हमलों की घटनाएं बढ़ रही हमले में मरने वालों के परिजनों को 20 लाख की अनुग्रह राशि मुंबई . महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजन को मिलने वाली वित्तीय सहायता 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है. वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने विधान परिषद में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में पशुओं के हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि 2019-20 में जंगली जानवरों के हमले में 47, 2020-21 में 80 और 2021-22 में 86 लोगों की मौत हुई. मुनगंटीवार ने कहा, ‘(ऐसे मामलों में) वित्तीय सहायता को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है.’8 मंत्री ने कहा कि बाघ, तेंदुआ, भालू, ‘गौर’, जंगली सुअर, भेड़िये, लकड़बग्घे, मगरमच्छ, जंगली कुत्ते और हाथी के हमले के कारण मौत के मामले में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस तरह के हमलों में मवेशियों की मौत के लिए मुआवजे की राशि 60,000 रुपये से बढ़ाकर 70,000 रुपये कर दी गई है. आपके शहर से (महाराष्ट्र) महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश पंजाब महाराष्ट्र VIDEO: महाराष्ट्र विधान सभा में शिंदे गुट और विपक्ष के विधायकों के बीच भिड़ंत, जमकर हुई नारेबाजी शिवसेना संकट: सत्ता गंवा चुके उद्धव ठाकरे ने कहा, 'एमवीए गठबंधन अब भी बरकरार' चैन स्नैचरों को पकड़ने के लिए मुम्बई पुलिस बनी डिलीवरी बॉय, फिल्मी स्टाइल में आरोपियों को दबोचा महाराष्ट्रः शिवसेना का फडणवीस पर तंज, पूछा- बालासाहेब के नाम पर क्यों मांग रहे वोट? आख‍िर क‍िस मामले को सुलझाने के ल‍िए 3 द‍िनों तक ड‍िलीवरी बॉय बनी मुंबई पुल‍िस महाराष्ट्र: 2017 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 17.85 लाख रुपये मुआवजा महाराष्ट्र: शिंदे सरकार से विधान परिषद सभापति का चुनाव कराने की मांग, विपक्षी दल ने उठाया मुद्दा Tomato Fever: टोमेटो फीवर को लेकर मुंबई में अलर्ट पर हॉस्पिटल, एक्सपर्ट बोले- यह भयावह बीमारी नहीं मुंबई : पत्‍नी के चरित्र पर था शक, चलती ट्रेन से फेंका, रेलवे पुलिस ने महज 12 घंटे में दबोचा दर्दनाक: प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को जगाकर चलती ट्रेन के आगे धक्का दिया, महिला की मौत, आरोपी फरार World Vada Pav Day 2022: मुंबई के स्ट्रीट फूड की जान है 'वड़ा पाव', घर पर ऐसे तैयार कर उठाएं लुत्फ महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश पंजाब महाराष्ट्र ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra, Maharashtra GovernmentFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 00:15 IST