जिस जज ने सोनिया गांधी को दी बड़ी राहत लालू परिवार क्यों पड़ा उनके पीछे
Special Judge Vishal Gogne: कई हाई-प्रोफाइल मामलों की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज विशाल गोग्ने इन दिनों काफ चर्चा में हैं. इसकी दो वजहें हैं. पहला, जज विशाल गोग्ने ने ही नेशनल हेराल्ड से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामले में सोनिया गांधी को राहत दी. दूसरा, लालू यादव परिवार ने जज विशाल गोग्ने को IRCTC स्कैम मामले की सुनवाई से हटाने की मांग की है.