गि‍ड़गिड़ाती रही बुजुर्ग महिला एयरलाइन को ना आया तरस फिर उठाया ऐसा कदम कि

कैंसर की बीमारी से पीडि़त एक बुजुर्ग महिला एयरलाइन स्‍टाफ के सामने मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी को उन पर तरस नहीं आया. दिल्‍ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट एआई-187 में क्‍या हुआ, जााने के लिए पढ़ें आगे...

गि‍ड़गिड़ाती रही बुजुर्ग महिला एयरलाइन को ना आया तरस फिर उठाया ऐसा कदम कि
Airport News: अगर आप सेवाएं नहीं दे सकते तो ऑपरेशन बंद कर दीज‍िए. रतन टाटा को छोडि़ए, इस एयरलाइंस को भगवान भी टेकओवर कर ले, वह भी एयरलाइन स्‍टाफ का व्‍यवहार नहीं बदल पाएंगे. यह एयरलाइंस नेशनल कैरियर बनने के लायक बिल्कुल भी नहीं हैं…. यह बातें उस बेटी की हैं, जिसकी बीमार बुजुर्ग मां मदद के लिए एयरलाइन स्‍टाफ के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन इस बीच न ही उनकी किसी ने मदद की और न ही उनकी उम्र देखकर किसी को तरस आया. और यह सब तब है जब यह बीमार बुजुर्ग महिला अपने हक में आने वाली मदद की मांग एयरलाइन स्‍टाफ से कर रहीं थीं. इन बुजुर्ग महिला की बेटी शिब‍ादित्‍य मैती के अनुसार, उनकी बुजुर्ग मां कैंसर की बीमारी से पीडि़त हैं. बीते दिनों उनकी मां को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-187 से टोरंटो के लिए रवाना होना था. यह फ्लाइट दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट से सुबह 3.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह करीब नौ बजे टोरंटो एयरपोर्ट पहुंचती है. यह भी पढ़ें: एक एक्‍शन ने 5 राज्‍यों में मचाई ‘खलबली’, विदेश में पनाह ले रहे लोग, तैयार हुआ नया ‘अरेस्‍ट’ प्‍लान… आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के एक प्‍लान से पंजाब, गुजरात, हरियाणा, महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में एजेंटों के बीच भगदड़ का आलम है. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए कई एजेंट ने विदेश में पनाह ले ली है. इन एजेंट्स को गिरफ्तार करने के‍ लिए अब एक नया प्‍लान तैयार किया गया है. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. शिबादित्‍य के अनुसार, उन्‍होंने अपनी मां की उम्र और बीमारी को देखते हुए एयर टिकट बुकिंग के साथ-साथ स्‍पेशल असिस्‍टेंस और ह्विलचियर की भी बुकिंग थी. टोरंटो एयरपोर्ट पहुंचने के बाद एयर इंडिया के स्‍टाफ ने ही उन्‍हें स्‍पेशल असिस्‍टेंस उपलध्‍ब कराई और न ही ह्विलचियर दी. उन्‍होंने अपनी बीमारी और उम्र का हवाला देते हुए कई बार एयरलाइन स्‍टाफ से मदद मांगी, लेकिन उन्‍होंने यह कहते ही मदद करने से इंकार कर दिया कि वह अपनी मदद खुद ही कर लें. यह भी पढ़ें: जब एयरपोर्ट पर मची थी अफरा-तफरी, तब इंडिगो के 1 स्‍टाफ ने किया ऐसा काम, मुसाफिरों के दिल में बना ली खास जगह… माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर आउटेज की अफरा-तफरी के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे मुसाफिर इंडिगो एयरलाइंस के टर्मिनल मैनेजर के मुरीद हो गए. जिस तरह से टर्मिनल मैनेजर ने स्थिति को संभाला, उसकी तारीख अब खुले दिल से सभी यात्री कर रहे हैं. इंडिगो के टर्मिनल मैनेजर ने आखिर ऐसा क्‍या किया, जानने के लिए क्लिक करें. लंबे इंतजार के बावजूद जब उन्‍हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली तो वह खुद ही किसी तरह चलते हुए बैगेज बेल्‍ट तक पहुंची. वहां से अपना भारी भरकम सामान लेकर किसी तरह गेट से बाहर आईं. वहीं जब उन्‍होंने पूरी घटना के बाबत शिबादित्‍य से बताया तो उन्‍होंने अपनी यह शिकायत एयरलाइंन को दर्ज करानी चाही. आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के दौरान एयरलाइन स्‍टाफ का बिहेवियर बहुत ही बुरा था. जब शिबादित्‍य को कहीं से कोई उम्‍मीद नहीं दिखी तो उन्‍होंने सीधे रतन टाटा को अपनी शिकायत भेज दी है. Tags: Air india, Airport Diaries, Aviation News, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 12:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed