इंटरव्यू: खेल की बारीकियों को समझते हैं PM Modi जन्माष्टमी पर कान्हा के लिए है सरप्राइज-प्रियंका गोस्वामी

Priyanka Goswami News: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सिल्‍वर मेडल जीतने वाली मेरठ की प्रियंका गोस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि वह सभी खिलाड़ियों को एक समान मानते हैं और उनका भी भरपूर उत्साह वर्धन करते हैं. पीएम की इस पहल से खिलाड़ियों का मनोबल और भी ज्यादा बढ़ता है. पढ़ें न्‍यूज़18 लोकल की खास बातचीत.

इंटरव्यू: खेल की बारीकियों को समझते हैं PM Modi जन्माष्टमी पर कान्हा के लिए है सरप्राइज-प्रियंका गोस्वामी
रिपोर्ट-विशाल भटनागर मेरठ. यूपी के मेरठ की रहने वाली प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में सिल्वर मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया, तो वह लड्डू गोपाल की वजह से भी चर्चा में रहीं. वहीं, न्‍यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत में उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जो भी वादा करते हैं, वह पूरी तरह से निभाते हैं. उनकी याददाश्त इतनी अच्छी है कि वह खिलाड़ियों को उनके नाम से पुकारते हैं. उनकी इसी खासियत से खिलाड़ियों के हौसले और ज्यादा बुलंद होते हैं. दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय पदकवीरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में खास मुलाकात की. इस दौरान सिल्वर मेडल हासिल करने वाली अंतरराष्ट्रीय धावक प्रियंका गोस्वामी भी मौजूद थीं. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रियंका ने मेरठ लौटने पर न्‍यूज़ 18 लोकल से बातचीत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कैसा लगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब भी मुलाकात होती है. एक नई ऊर्जा का संचार होता है. वह युवाओं का हौसला बुलंद करते हैं. मेरी उनसे तीसरी बार मुलाकात हुई है. हमेशा वह खेल की बारीकियों को समझते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हैं. पीएम मोदी ने नाम से पुकारा तो कैसा लगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक खासियत है कि वह सभी खिलाड़ियों को नाम से पुकारते हैं. ऐसे में जब पीएम से मेरी मुलाकात हुई, तो उन्होंने पूछा प्रियंका कैसी हो?. आगे खेल की तैयारी कैसी चल रही है. इतना ही नहीं उन्होंने अन्य खिलाड़ियों से भी कहा कि प्रियंका ने एक नया इतिहास रचा है. प्रधानमंत्री ने जब यह कहा तो मुझे काफी खुशी मिली. जन्माष्टमी लेकर को लेकर क्या है तैयारी? लड्डू गोपाल हमेशा मेरे साथ रहते हैं. मेडल जिताने में भी लड्डू गोपाल का अहम योगदान है. ऐसे में जन्माष्टमी को लेकर लड्डू गोपाल के लिए खास सरप्राइज है, जिसकी मैं तैयारी कर रही हूं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Commonwealth Games 2022, MP Narendra ModiFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 17:55 IST