रेलवे पेपर लीक के आरोपी विधायक को लेकर बाप-बेटा आमने-सामने
रेलवे पेपर लीक के आरोपी विधायक को लेकर बाप-बेटा आमने-सामने
रेलवे पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से सुभासपा विधायक बेदी राम और निषाद पार्टी विधायक विपुल दुबे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. इस मामले में दोनों विधायक समेत 19 आरोपियों पर मुकदमा चल रहा है.
Railway Paper Leak Case: रेलवे पेपर लीक मामले में गाजीपुर की जखनियां सीट से विधायक बेदी राम के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. पेपर लीक मामले के आरोपी विधायक को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में फूट पड़ती नजर आ रही है. और यह फूट किसी और में नहीं बल्कि बाप-बेटे के बीच दिखाई दे रही है.
विधायक बेदी राम को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- सुभासपा के कार्यवाहक राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि आरोपी विधायक समाजवादी पार्टी का है. जबकि ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने विधायक का पक्ष लेते हुए कहा है कि बेदी राम सुभासपा के ही विधायक हैं और हमारा विधायक हमारे साथ है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में अरविंद राजभर ने कहा कि ये तो कोर्ट ही साबित करेगा कि कौन सही है और कौन गलत है. उन्होंने कहा कि जब तक कोर्ट कुछ कह नहीं देता वे चुप रहेंगे.
अरविंद ने कहा कि 2022 में हमारा समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन था. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुभासपा को 17 सीट दी थीं, लेकिन ज्यादातर अपने ही प्रत्याशी दिए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने सुभासपा को खत्म करने की नीयत से ऐसा किया था. अरविंद राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की गठबंधन में भूमिका भस्मासुर की तरह होती है.
2006 से जुड़ा है मामला
बता दें कि सुभासपा विधायक बेदी राम और निषाद पार्टी विधायक विपुल दुबे के खिलाफ लखनऊ की स्पेशल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. दोनों विधायकों फरवरी, 2006 को रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के पेपर लीक मामले में आरोपी बनाया गया है. एग्जाम से एक दिन पहले बेदी राम के घर से पेपर बरामद हुआ था. इस मामले में बेदी राम, विपुल दुबे समेत 16 को जेल भेजा गया था.
Tags: Ghazipur news, Indian Railways, Paper LeakFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 16:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed