जम्मू-कश्मीर: बडगाम में मुठभेड़ जारी सुरक्षा बलों ने किए लश्कर के 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के दो आतंकवादी ढेर हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में मुठभेड़ जारी सुरक्षा बलों ने किए लश्कर के 2 आतंकी ढेर
हाइलाइट्सजम्‍मू कश्‍मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ सुरक्षा बलों ने मार गिराए लश्‍कर के 2 आतंकी कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में थे शामिल श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के दो आतंकवादी ढेर हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने पहले कहा था कि मई में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में शामिल लतीफ राठेर सहित लश्कर के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ स्थल पर घेर लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. मुठभेड़ अब भी जारी है.’ इससे पहले, पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने बताया कि वांछित आतंकवादी लतीफ राठेर समेत लश्कर के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में घेर लिया गया है. कुमार ने ट्वीट किया, ‘मुठभेड़ में आतंकवादी लतीफ राठेर समेत आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है. आतंकवादी लतीफ, राहुल भट और अमरीन भट समेत कई नागरिकों की हत्या में शामिल है.’ राहुल भट की हत्‍या में शामिल थे लश्‍कर के आतंकी  सरकारी कर्मचारी राहुल भट की जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में चडूरा शहर में 12 मई को तहसील कार्यालय के भीतर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्हें शरणार्थियों के लिए विशेष रोजगार पैकेज के तहत ‘क्लर्क’ की नौकरी मिली थी. इसके कुछ दिन बाद लश्कर के आतंकवादियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की बडगाम जिले के चडूरा में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, Lashkar-e-taiba, Security ForcesFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 19:31 IST