दुनिया डरेगी भारत के इस हेलीकॉप्टर से HAL को मिली जादुई तकनीक

HAL Helicopter: कई बार खराब मौसम या धूल, धुंध तथा रात के समय उड़ान भरने की जरूरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में यह तकनीक हेलीकॉप्टर को तुरंत राहत पहुंचाने में सक्षम बनाती है. इस समझौते से भारत एक अत्याधुनिक तकनीक आधारित हेलिकॉप्टर विकसित करेगा. साथ ही भारत इन हेलीकॉप्टर का स्वामित्व भी रखेगा. यह क्षमता आज विश्व के कुछ ही देशों के पास है. एचएएल और जर्मनी की कंपनी ने मिलकर इसके डिजाइन, निर्माण, इंटीग्रेशन और परीक्षण पर कार्य करेंगे.

दुनिया डरेगी भारत के इस हेलीकॉप्टर से HAL को मिली जादुई तकनीक