भारतीय नौसेना को मिलेंगी 9 नई सबमरीन कीमतों पर चल रहा है मंथन

INDIAN SUBMARINE PLAN: स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन की बात करें तो ये एक अटैक सबमरीन है ये आधुनिक फीचर्स से लैस है. यह दुश्मन की नज़रों से बचकर सटीक निशाना लगा सकती है. इसके साथ ही टॉरपीडो और एंटी शिप मिसाइलों से भी हमला कर सकती है. किसी भी अत्याधुनिक सबमरीन की तरह ही इससे ऐंटी सरफेस और ऐंटी सबमरीन, खुफिया सूचनाएं जुटाना, माइन बिछाना, इलाके की निगरानी करना जैसे कई मिशनों को अंजाम दिया जा सकता है. भारत अपनी सबमरीन की संख्या को टू फ़्रंट वॉर की आशंकाओं के मद्देनज़र पुरानी हो चली सबमरीन के फ़ेज आउट होने से पहले ही नई सबमरीन को अपने बेड़े में शामिल कर लेना चाहता है. लेहाजा 3 अतिरिक्त स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन की फ़ॉलो ऑन ऑर्डर को प्रोजेक्ट 75 और प्रोजेक्ट 75 I के तहत इसका निर्माण किया जाना है.

भारतीय नौसेना को मिलेंगी 9 नई सबमरीन कीमतों पर चल रहा है मंथन