Inspirational story: मिलिये छोटे कद के बड़े आदमी से! बिना हाथ पैर मुरली करते हैं जबरदस्त डांस देखिये वीडियो
Inspirational story: मिलिये छोटे कद के बड़े आदमी से! बिना हाथ पैर मुरली करते हैं जबरदस्त डांस देखिये वीडियो
Siwan News: दोनों हाथ पैर नही हैं, लेकिन इन्होंने अपनी कमजोरी को मजबूती बनाया और वो हर काम करते हैं जो एक सामान्य व्यक्ति करता है. मुरली कुमार सिंह ऑर्केस्टा में अनाउंसर का काम करने के साथ ही गाना भी गाते हैं, डांस करते हैं और कॉमेडी कर लोगों
सीवान. अपनी कमजोरी को अपने इरादों से सीवान के एक शख्स ने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है. बिहार के सीवान से ऐसे ही व्यक्ति की एक कहानी सामने आई है जिन्होंने हाथ पैर न होते हुए भी हमेशा हौसला बनाए रखा और अपनी हुनर की बदौलत कमाकर अपने परिवार को जीवन यापन करते हैं. उनका जीवन दूसरों के लिए संदेश भी है कि अगर आप में हिम्मत और जज्बा है तो किसी भी कठिन परिस्थिति में आप अपनी मंजिल पा सकते हैं.
सीवान में एक कलाकार है, जिसको देखते ही आप उसके हौसले व जज्बे को सलाम करेंगे. उस कलाकार की हाइट बेहद कम है यानी बहुत छोटा है. हाथ पैर जन्म से ही नही है, लेकिन जब वो स्टेज पर गाना गाता है और डांस करता है तो लोग झूम उठते हैं. सीवान जिले के गुठनी प्रखंड स्थित एक छोटा सा गांव डरेला के 40 वर्षीय मुरली कुमार सिंह जन्म से ही दिव्यांग हैं.
दोनों हाथ पैर नही हैं, लेकिन इन्होंने अपनी कमजोरी को मजबूती बनाया और वो हर काम करते हैं जो एक सामान्य व्यक्ति करता है. मुरली कुमार सिंह ऑर्केस्टा में अनाउंसर का काम करने के साथ ही गाना भी गाते हैं, डांस करते हैं और कॉमेडी कर लोगों को हंसाते भी हैं. साथ ही अपने इन्हीं हाथों से मोबाइल और कंप्यूटर फटाफट चलाते हैं.
मूलरूप से मुरली कुमार सिंह उत्तरप्रदेश के देवरिया जिला के बलडीहा के निवासी हैं. वो 2015 में सिवान जिला के गुठनी प्रखंड स्थित डरैला गांव में आकर रहने लगे. जन्म से बिना हाथ पैर न होने के बावजूद अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपने परिवार को चलाने के लिए आज भी काम करते हैं और एक परिवार का जीवन यापन करते हैं. इस तरह एक दूसरों के लिए संदेश है कि अगर आप मैं हिम्मत और जज्बा है तो कोई भी काम कठिन नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Siwan newsFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 13:25 IST