चाहिए थी 9999 वाली नंबर प्लेट युवक ने खर्च कर डाली इतनी मोटी रकम
चाहिए थी 9999 वाली नंबर प्लेट युवक ने खर्च कर डाली इतनी मोटी रकम
अनोखे नंबर में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपये का भुगतान कर इसे रिजर्व कर सकता है. हालांकि जब किसी एक नंबर की प्लेट के लिए एक से ज्यादा लोग इच्छा जताते हैं तब इसके लिए ऑनलाइन ऑक्शन होता है. इस युवक ने ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से 9999 वाला रजिस्ट्रेशन नंबर खरीदा.
हैदराबाद. महंगी कार चलाने वाले लोगों में अक्सर यह देखा गया है कि वो अपने नए वाहन का रजिस्ट्रेशन कराते वक्त कुछ अलग या कुछ खास नंबर वाली प्लेट का चुनाव करते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें कई बार अतिरिक्त रुपये भी खर्च करने पड़ जाते हैं. हैदराबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां, एक युवक ने अपने पसंद का रजिस्ट्रेशन नंबर लेने के लिए एक, दो या पांच लाख नहीं बल्कि 25 लाख रुपये की भारी भरकम रकम खर्च कर डाली. तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई. बताया गया कि युवक द्वारा फैंसी नंबर प्लेट के चक्कर में विभाग को काफी मुनाफा हुआ है. इस युवक को अब अपनी पसंद का ‘9999’ रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गया है.
विभाग की तरफ से यह नहीं बताया गया कि युवक के पास कौन सी कार है. हैदराबाद के संयुक्त परिवहन आयुक्त सी. रमेश ने कहा कि अनोखे (फैंसी) पंजीकरण नंबरों की ऑनलाइन नीलामी में ‘9999’ के लिए सबसे ऊंची बोली लगी, जिसमें कार मालिक ने ‘टीजी-09 9999’ नंबर के लिए विभाग को 25,50,002 रुपये का भुगतान किया. सोमवार को आयोजित अनोखे नंबर ‘9999’ की नीलामी में 11 लोगों ने भाग लिया और यह नंबर 25.5 लाख रुपये में बिका. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ” यह किसी अनोखे नंबर के लिए अब तक की सबसे ऊंची बोली राशि है, जो तेलंगाना में एक रिकॉर्ड है.”
यह भी पढ़ें:- चाचा आप साथ आ जाएं… इंदिरा को जवाब- बेटी मानता हूं लेकिन जुबान दे चुका हूं, नेहरू के साथी MP मसुरियादीन की कहानी
कितनी हुई कमाई?
अधिकारी ने कहा कि अनोखे नंबर में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपये का भुगतान करके इसे रिजर्व कर सकता है और ज्यादा बोलीदाता होने पर बोली में भाग ले सकता है. खैरताबाद सड़क परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) कार्यालय ने सोमवार को अन्य अनोखे नंबरों की नीलामी के दौरान 43 लाख रुपये से अधिक रुपये कमाए. तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने इस साल मार्च में वाहन पंजीकरण कोड को बदलकर टीजी कर दिया था.
Tags: Hindi news, Road and Transport Ministry, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 21:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed