ओडिशा विधानसभा हंगामा: 12 कांग्रेस विधायकों ने रातभर किया धरना महिला अपराध
Odisha Vidhansabha Protest: ओडिशा के विधानसभा में जमकर हंगामा चल रहा है. कांग्रेस के 7 विधायकों को हंगामा करने के आरोप में निलंबित किया गया, तो ये विधायक सदन के अंदर धरने पर बैठ गए. रात में सभी विधायक सदन के अंदर ही डेरा डाल दिया. राम नाम धुन की जाप करते हुए रात गुजारी. उनका मांग है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए सर्वदलीय कमेटी का गठन किया जाए.
