अमृत रत्न सम्मान: अब जम्मू-कश्मीर का युवा AK-47 नहीं स्टार्टअप की ओर देख रहा है-मनोज सिन्हा
अमृत रत्न सम्मान: अब जम्मू-कश्मीर का युवा AK-47 नहीं स्टार्टअप की ओर देख रहा है-मनोज सिन्हा
Amrit Ratna Samman: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि राज्य से अनुच्छेद 370 हटने के बाद बहुत बड़ा बदलाव आया है. अब जम्मू-कश्मीर के युवा एके 47 की ओर नहीं बल्कि स्टार्टअप की ओर देख रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अब ऐसा राज्य है जो विकास में अब दूसरे, तीसरे पायदान पर आ गया है.
हाइलाइट्सउपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद विकास की नई कहानी शुरू हुई है उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा जम्मू-कश्मीर में अब हर दिन 20 किलोमीटर सड़कें बन रही हैंमनोज सिन्हा ने कहा, इस वित्त वर्ष में जम्मू-कश्मीर में 50 हजार से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं
नई दिल्ली. 5 अगस्त 2019 को देश की संसद ने जम्मू-कश्मीर के लिए एक नई व्यवस्था बनाई और उसका सामान्य फायदा लोगों को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर में विकास का नया दौर शुरू हुआ है. आज विकास के कई पैमाने पर जम्मू-कश्मीर देश का तेजी से बढ़ता हुआ राज्य है और कई मामलों में बहुत से राज्यों से आगे हैं. आज जम्मू-कश्मीर का युवा ऐके 47 नहीं स्टार्टअप की ओर देख रहा है. यह कहना है जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का. मनोज सिन्हा ने न्यूज 18 इंडिया पर अमृत रत्न सम्मान समारोह के दौरान बोलते हुए कहा कि आज जम्मू कश्मीर विकास की नई धारा पर चल पड़ा है और झेलम का कितना पानी बह चुका है.
50 हजार से ज्यादा प्रोजेक्ट इस साल पूरे हुए
मनोज सिन्हा ने कहा कि 2018-19 में जम्मू-कश्मीर 9029 प्रोजेक्ट पूरे हुए. इसके बाद अगले वित्त वर्ष में 4000 करोड़ रुपये हमने कम खर्च किए और 21 हजार से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए. मनोज सिन्हा ने कहा, मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि इस वित्त वर्ष में हमने 50700 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए. उन्होंने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर शीर्ष राज्यों में नीचे से दूसरे या तीसरे स्थान पर होता था आज शीर्ष राज्यों में ऊपर से दूसरे या तीसरे स्थान पर होता है. ई-गर्वनेंस में जम्मू-कश्मीर संघ शासित राज्यों में नंबर वन है. हमने 290 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया. सर्वे में 75 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यह बहुत अच्छा काम है.
रोजाना 20 किलोमीटर सड़के बनती हैं
मनोज सिन्हा ने कहा पहले जम्मू-कश्मीर में 6 किलोमीटर प्रति दिन सड़क बनती थी. आज यहां प्रतिदिन 20 किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनती हैं. उन्होंने कहा, जम्मू श्रीनगर हाइवे पर 11 घंटे लगते थे. अब साढ़े 5 घंटे लगते हैं. मनोज सिन्हा ने कहा, 290 सर्विसेज हमने ऑनलाइन किए. इससे लोगों में काफी संतुष्टि है. जम्मू कश्मीर देश का पहला ऐसा राज्य है जहां एम्स भी है, आईआईटी भी है और आईआईएम और केंद्रीय विश्वविद्यालय भी है. इसके अलावा यहां 7 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में 56 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव हैं.
बंद और पत्थरबाजी इतिहास की बात
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रवासियों और कश्मीरी पंडितों पर हुए हमलों को लेकर कहा, छिटपुट घटनाएं जरूर हुईं, जिससे माहौल खराब करने की कोशिश की गई. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था मोदी जी के शासनकाल में बेहतर हुई है. जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है. निवेश आ रहा है. बंद और पत्थरबाजी इतिहास की बात हो गई है. जम्मू-कश्मीर विकास के पथ पर अग्रसर है. यह बात देश के दुश्मनों को पच नहीं रही है. इसलिए वे माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. यहां अब बड़े आतंकी बचे नहीं हैं. पहले आतंकी ऐलान करते थे कि वे किस तंजीम से जुड़े हैं, अब डरते हैं कि वह बच नहीं पाएंगे, सेना उन्हें मार देगी.
56000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव
मनोज सिन्हा ने कहा कि आजादी के बाद से 1 साल पहले तक जम्मू-कश्मीर में कुल निजी निवेश 14 हजार करोड़ का था. हमने केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में एक नई औद्योगिक नीति लागू की. उसके बाद से अब तक 56000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव राज्य को प्राप्त हुए हैं. इसमें से 38000 करोड़ से ज्यादा के निवेशों को मंजूरी मिल गई है. प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पल्ली गांव में आए थे तो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी की गई थी. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद इतना बड़ा बदलाव हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amrit Ratna Honour, Manoj Sinha, News 18 indiaFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 18:16 IST