Dabhoi Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Dabhoi Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Dabhoi Assembly Election Result 2022: डभोई विधानसभा चुनाव (Dabhoi Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Dabhoi Assembly Election Result 2022: डभोई विधानसभा सीट (Dabhoi Assembly Seat) वडोदरा जिला (Vadodara District) के अंतर्गत आता है. डभोई विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में भाजपा (BJP) ने अपने सीटिंग विधायक शैलेशभाई कनैयालाल मेहता (सोटा) (Shaileshbhai Kanaiyalal Mehta (Sotta) पर दांव खेला है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व विधायक बालकिशन पटेल (Bal kishan Patel) को चुनावी दंगल में उतारा है. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर अजीत ठाकोर (Ajit Thakor) चुनावी मैदान में है. इस सीट पर बीजेपी और आपके बीच में ही घमासान देखने को मिलेगा. कौन पार्टी बाजी मारती है यह तो आने वाला परिणाम ही बताएगा.
2017 में बीजेपी रही थी विजयी
साल 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के नाम रहा था. बीजेपी के उम्मीदवार शैलेशभाई कनैयालाल मेहता (सोटा) (Shaileshbhai Kanaiyalal Mehta (Sotta) को 77,945 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सिद्धार्थ चिमनभाई पटेल (Siddharth Chimanbhai Patel) को 75,106 वोट प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 2,839 वोटों का रहा था.वहीं साल 2012 के चुनाव में भाजपा के बालकृष्णभाई नरनभाई पटेल ने कांग्रेस के सिद्धार्थ चिमन भाई पटेल को 5122 वोटों से हराया था.
डभोई सीट पर 2 लाख 66 हजार वोटर्स
चुनाव आयोग ताजा जारी आकड़ो के अनुसार डभोई विधानसभा सीट (Dabhoi Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,32,645 है. इनमें 118768 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 113877 है. इस सीट पर ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्या 0 है.
दिलचस्प बातें
इस सीट पर 1990 में निर्दलीय प्रत्याशी उमाकांत जोशी को विजय मिली थी. 1995 और 2002 में सीट पर भाजपा को विजय मिली थी जबकि 2007 में कांग्रेस के सिद्धार्थ पटेल ने बाजी मारा था. सिद्धार्थ पटेल 1998 का भी चुनाव जीत चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election Result 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:27 IST