UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 20 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की पहली मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी. नीट यूजी काउंसलिंग के बाद ही पता चलेगा कि आपको यूपी के किस मेडिकल कॉलेज में सीट मिलेगी.
नई दिल्ली (UP NEET UG Counselling 2024). विभिन्न राज्यों में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शुरू हो जाएगी. वहीं, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए कल यानी 20 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश स्टेट कोटा की सीटों पर एडमिशन के लिए राज्य स्तरीय नीट यूजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया कल यानी 20 अगस्त से शुरू होगी. यूपी नीट काउंसलिंग 2024 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बता दें कि रजिस्ट्रेशन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर ही होंगे. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन के साथ ही 24 अगस्त तक फीस भी जमा करनी होगी.
UP NEET UG Counselling Fees: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग फीस कितनी है?
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर 2000 रुपये जमा करने होंगे. बता दें कि आवेदन शुल्क भी सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही जमा किया जा सकेगा. राजकीय क्षेत्र की सीटों के लिए धरोहर राशि 30 हजार रुपये, निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए 2 लाख रुपये और निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेज के लिए 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इसे जमा किए बगैर यूपी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें- आज या कल, कब आएगा यूपी पुलिस एडमिट कार्ड? नोट करें हेल्पलाइन नंबर
UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग कैसे होगी?
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 5 चरणों में पूरी की जाएगी. जानिए किस चरण में क्या होगा-
1- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले चरण में उम्मीदवारों को स्टेट मेरिट के लिए रजिस्ट्रेशन (REGISTRATION FOR STATE MERIT) करना होगा.
2- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे चरण में PAY REGISTRATION FEE पर क्लिक करके निर्धारित शुल्क जमा करना होगा.
3- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे चरण में PAY SECURITY MONEY पर क्लिक करके सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.
4- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के चौथे चरण में उम्मीदवारों को CHOICE FILLING & LOCKING का काम पूरा करना होगा.
5- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के पांचवे चरण में नीट यूजी रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद ही पता चलेगा कि आपको किस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिला है.
यह भी पढ़ें- 5000 साल पुराना है रक्षाबंधन का त्योहार, क्या हैं इसके मायने? जानें 15 FACTS
UP NEET UG Counselling Schedule: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इसका पूरा शेड्यूल पता होना चाहिए-
1- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट अपलोड करने की डेट- 20 से 24 अगस्त 2024
2- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की डेट- 20 से 24 अगस्त 2024
3- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग मेरिट लिस्ट जारी होने की डेट- 24 अगस्त 2024
4- ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की डेट- 24 से 29 अगस्त 2024
5- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट जारी होने की डेट- 30 अगस्त 2024
6- आवंटन पत्र डाउनलोड करने और यूपी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने की डेट- 31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक.
यह भी पढ़ें- UPSC के इतिहास में इस IAS को मिले सबसे ज्यादा अंक, देखें 10 सालों का रिकॉर्ड
Tags: Government Medical College, Medical Education, NEET, State Medical CollegeFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 12:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed