Vadodara City Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Vadodara City Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Vadodara City Assembly Election Result 2022: वड़ोदरा सिटी विधानसभा चुनाव (Vadodara City Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Vadodara City Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. वड़ोदरा सिटी सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. वडोदरा जिले में कुल 10 विधानसभा क्षेत्र हैं. यह क्षेत्र अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. इस बार यहां से भाजपा के उम्मीदवार और सीटिंग विधायक मनीषा वकील (Manisha Vakil) चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने गुनवंतराय परमार (Gunvantrai Parmar) और आम आदमी पार्टी ने जिगर सोलंकी (Jigar Solanki) को मैदान में उतारा है.
वड़ोदरा विधानसभा सीट पर पिछले 27 वर्षों से भाजपा का वर्चस्व रहा है. अब ये देखना होगा कि क्या बीजेपी (BJP) वर्चस्व कायम रख पाती है या अबकी बार कांग्रेस (Congress) वापसी करेगी? लेकिन इस चुनाव में आप (AAP) की इंट्री ने भाजपा और कांग्रेस दोनों की चुनावी रणनीतियों को बिगाड़ दिया है.
2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मारी थी बाजी
2017 विधानसभा चुनाव में मनीषा वकील (Manisha Vakil) ने कुल 116,367 मत प्राप्त किए थे जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल परमार (Anil Parmar) को 63,984 वोट मिले थे. 2017 विधानसभा चुनाव में हार-जीत का अंतर 52,383 वोटों का रहा था. वहीं 2012 में भी बीजेपी के मनीषा वकील ने ही जीत दर्ज की थी.
3 लाख से अधिक मतदाता डाले वोट
वडोदरा सिटी विधानसभा सीट (Vadodara City Assembly Seat) पर 2022 में कुल मतदाताओं की संख्या 306745 है. कुल मतदाताओं में महिलाओं मतदाता की संख्या 149071 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 157663 है. वहीं इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgenders Voters) की संख्या 11 है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में 11 लाख 74 हजार नए वोटर्स पहली बार मतदान किए हैं. गुजरात चुनाव में नए वोटरों को जोड़ने के मामले में वडोदरा सबसे आगे है.
अनुसूचित जाति (SC) के लिए है आरक्षित
2008 के परिसीमन के वड़ोदरा सिटी विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आयी थी. यह विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. आपको बता दें कि वडोदरा सिटी सीट वडोदरा संसदीय क्षेत्र (Vadodara Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Elections, VadodaraFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:28 IST