दिल्ली-मसूरी की बढ़ेगी 50KM दूरी Delhi Dehradun एक्सप्रेसवे कब होगा शुरू

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवेः दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चूका है और माना जा रहा है कि जनवरी महीने से इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां चलना शुरू हो जायेंगी.

दिल्ली-मसूरी की बढ़ेगी 50KM दूरी Delhi Dehradun एक्सप्रेसवे कब होगा शुरू
हाइलाइट्स दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जनवरी में होगा शुरू. एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से मसूरी की दूरी 50 किलोमीटर बढ़ जाएगी. देहरादूनः दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चूका है और माना जा रहा है कि जनवरी महीने से इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां चलना शुरू हो जायेंगी. लेकिन इस हाइवे के बनते ही राजधानी में ट्रैफिक समस्या बढ़ेगी, जिसके लिए अब ट्रैफिक निदेशालय ने एक प्लान तैयार किया है. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली से देहरादून पहुंचने का समय अब केवल ढाई से तीन घंटे का हो जाएगा. इसका असर टूरिस्टों की संख्या पर भी पड़ेगा और इस सर्दी में ही मसूरी जाने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान है. एक्सप्रेसवे शुरू होने से हर रोज 25 हजार गाड़ियों का होगा दबाव! आमतौर पर वीकेंड या पर्यटन सीजन में मसूरी में 10 से 15 हजार गाड़ियों का मूवमेंट होता है, लेकिन जैसे ही यह हाईवे तैयार होगा, यह आंकड़ा 20 से 25 हजार तक पहुंच सकता है, जिससे राजधानी में जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. इस परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक निदेशालय ने एक विशेष प्लान तैयार किया है. इसके तहत टूरिस्टों को अब मसूरी जाने के लिए 50 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. क्या है ट्रैफिक प्लान यातायात निदेशालय की ओर से पहले ही एक यातायात प्लान तैयार कर लिया गया है, ताकि यदि एक्सप्रेसवे के शुरू होने पर अचानक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो पर्यटकों को शहर के बाहर-बाहर से ही मसूरी भेजा जाएगा और वहीं से वापस किया जाएगा. बाहरी वाहन शहर में दाखिल नहीं होंगे तो शहरवासियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. साथ ही पहले से ही दबाव में चल रहे यातायात को भी राहत मिलेगी. जानें कौन सा होगा रास्ता? एक्सप्रेसवे से आने और मसूरी जाने वाले ट्रैफिक को देहरादून आइएसबीटी से शिमला बाइपास की तरफ मुड़ेंगे. इसके बाद तेलपुर चौक होते हुए नयागांव, सिंहनीवाला, धूलकोट, भाऊवाला चौक, मांडूवाला, पौंधा, आमवाला चौक, कौलागढ़ चौक, नींबूवाला, गढ़ी कैंट, सप्लाई चौकी, किमाड़ी, एलबीएस एकेडमी से मसूरी पहुंचेंगे. मसूरी से वापस आने वाले ट्रैफिक को भट्टा तिराहा से होते हुए किरसाली चौक, आइटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रासिंग, छह नंबर पुलिया होते हुए जोगीवाला तिराहा पहुंचेंगे. यह पूरा प्लान वन-वे बनाया गया है. GPS पर इस नए रूट को डाला जाएगा वहीं मामले में डायरेक्टर ट्रैफिक अरुण मोहन जोशी का कहना है कि बाहर से आने वाले अधिकतर पर्यटक गूगल मैप से अपने स्टेशन तक पहुंचते हैं. ऐसे में आशारोड़ी से मसूरी जाने के लिए इसी रूट को ही जीपीएस पर डाला जाएगा. आशारोड़ी से गूगल मैप मसूरी जाने के लिए यही रास्ता दिखाएगा. व्यवस्था बनाने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. मुख्य रूप से आशारोड़ी, आइएसबीटी व शिमला बाइपास चौक से बैरियर लगाकर पर्यटकों को इस रूट पर मसूरी भेजा जाएगा. यदि कोई पर्यटक गलत जानकारी देकर आगे पहुंचेगा उसे निरंजनपुर चौक से बल्लीवाला फ्लाईओवर होते हुए मसूरी भेजा जाएगा. कई जगह बैरिकेडिंग और लाइट लगाना बाकी यदि कहीं पर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है या सुधारीकरण होना है तो यातायात निदेशालय की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग की मदद से इसे ठीक किया जाएगा. कई जगह सड़क का चौड़ीकरण, बैरिकेडिंग व लाइट की व्यवस्था होनी है, जोकि चिह्नित किए जा रहे हैं. जल्द ही इस दिशा में भी काम होगा. भविष्य में कुछ जगहों पर यदि पुल या फ्लाईओवर बन जाता है तो मार्ग की लंबाई और भी कम हो जाएगी. Tags: Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 08:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed