जल्‍द आ रहा बॉलीवुड की पसंदीदा कंपनी का आईपीओ शाहरुख-अमिताभ सबने लगाए पैसे

New IPO Launch : मुंबई में रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में काम करने वाली कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स जल्‍द ही अपना आईपीओ लांच करने वाली है. इस कंपनी में बॉलीवुड के तमाम स्‍टार्स समेत कई दिग्‍गज निवेशकों ने पैसे लगा रखे हैं.

जल्‍द आ रहा बॉलीवुड की पसंदीदा कंपनी का आईपीओ शाहरुख-अमिताभ सबने लगाए पैसे
नई दिल्‍ली. आप भी शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं और किसी ऐसे आईपीओ के इंतजार में हैं, जो तगड़ा रिटर्न दिला सकता है तो अब आपका इंतजार पूरा होने वाला है. जल्‍द ही बाजार में एक ऐसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है, जिसमें बॉलीवुड के दिग्‍गज सितारों ने निवेश किया है. दिग्‍गजों के निवेश वाली कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 792 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल दस्तावजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का निर्गम होगा और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. आईपीओ में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण का भी प्रावधान है. दस्तावेजों के अनुसार, आईओ से प्राप्त राशि में से अधिकतम 550 करोड़ रुपये का उपयोग इसकी अनुषंगी कंपनियों- रिचफील रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ध्यान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा. इसके एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. ये भी पढ़ें – अमेरिका से जो भी पढ़ेगा, सबको मिलेगा ग्रीन कार्ड! राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के करीबी ने छेड़ी बहस, किसे होगा फायदा? एंकर निवेशकों से जुटाए 407 करोड़ श्री लोटस डेवलपर्स ने इसी महीने निजी नियोजन के आधार पर 2.66 करोड़ शेयर आवंटित करके 407 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे. आनंद कमलनयन पंडित द्वारा प्रवर्तित कंपनी एक रियल एस्टेट डेवलपर है जो मुंबई में आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों का निर्माण करती है. इसका मुख्य ध्यान अल्ट्रा लक्जरी खंड और पश्चिमी उपनगरों में लक्जरी खंड में पुनर्विकास परियोजनाओं पर है. किन बॉलीवुड हस्तियों ने लगाया पैसा इस कंपनी के निवेशकों में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये से लगभग 6.7 लाख शेयर खरीदे हैं. वहीं, शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने 10.1 करोड़ रुपये में लगभग 6.75 लाख शेयर लिए हैं. दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया ने 50 करोड़ रुपये का निवेश कर 33.33 लाख शेयर खरीदे हैं. अन्य उल्लेखनीय निवेशकों में मनोज बाजपेयी, साजिद नाडियावाला, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, टाइगर जैकी श्रॉफ, एकता कपूर, तुषार कपूर और जीतेंद्र उर्फ ​​रवि अमरनाथ कपूर शामिल हैं. प्रमोटर्स की कितनी हिस्‍सेदारी इस कंपनी में प्रमोटर्स की करीब 91.78 फीसदी हिस्‍सेदारी है, जबकि शेष 8.22 फीसदी हिस्‍सेदारी अन्‍य 150 पब्लिक शेयरहोल्‍डर्स की है. श्री डेवलपर्स ने नवंबर, 2024 तक 3 प्रोजेक्‍ट पूरे किए हैं, जबकि 6 अन्‍य प्रोजेक्‍ट का काम चल रहा है. इतना ही नहीं 7 और प्रोजेक्‍ट आने वाले हैं. कंपनी करीब 55 लाख वर्गफुट एरिया में प्रोजेक्‍ट तैयार करेगी. Tags: Business news, IPO, Share market, Stock MarketsFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 08:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed