आख‍िर बच्‍चे ऐसा क्‍यों कर रहेअजीब ट्रेंड देखकर CJI ने सरकार से पूछा सवाल

CJI डी वाई चंद्रचूड़ में द‍िल्‍ली-एनसीआर में बच्‍चों की बढ़ती आत्‍महत्‍या पर चिंता जताई. उन्‍होंने सरकार से इस पर विस्‍तृत‍ रिपोर्ट मांगी है.

आख‍िर बच्‍चे ऐसा क्‍यों कर रहेअजीब ट्रेंड देखकर CJI ने सरकार से पूछा सवाल
देश के मुख्‍य न्‍यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ गुरुवार को एक ऐसे मामले पर अटक गए, जहां उन्‍हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. आख‍िर बच्‍चे ऐसा क्‍यों कर रहे हैं. उन्‍होंने तुरंत केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को तलब कर ल‍िया. कहा-जितना जल्‍दी हो सके हलफनामा दायर कर कोर्ट को बताएं क‍ि ये क्‍यों हो रहा है. दरअसल, CJI डी वाई चंद्रचूड़ के सामने एक याच‍िका सुनवाई के ल‍िए आई, जिसमें बच्‍चों की खुदकुशी का मामला बढ़ने की बात कही गई थी. वकील गौरव बंसल ने कोर्ट को बताया क‍ि दिल्ली पुलिस की ओर से आरटीआई में जो जवाब द‍िया गया है, उसके अनुसार, 2014 से 2018 के बीच दिल्ली में 18 वर्ष से कम आयु के 400 से अधिक छात्रों ने आत्महत्या कर ली. अब तक क्‍या प्रयास क‍िए गए चीफ जस्‍ट‍िस यह सुनकर काफी च‍िंंतित हो गए. उन्‍होंने केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से पूछा क‍ि आत्‍महत्‍या को रोकने के ल‍िए सरकार की ओर से अब तक क्‍या प्रयास क‍िए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बच्चों द्वारा की जा रही आत्महत्या एक बहुत ही गंभीर सामाजिक मुद्दा है. हमें जानना है क‍ि ये क्‍यों हो रहा है और सरकार ने इसे रोकने के ल‍िए कौन-कौन से कदम उठाए हैं. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की इस साल अप्रैल में जारी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में भारत में 1.71 लाख लोगों ने आत्महत्या की थी. Tags: DY Chandrachud, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 19:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed