महाराष्ट्र कांग्रेस की शुक्रवार, 19 जुलाई को अहम बैठक होने जा रही है. मुंबई में होने वाली बैठक में उन विधायकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है, जिन्होंने विधान परिषद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी.
जानकारी के अनुसार, मुंबई के गरवारे क्लब में सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस की बैठक आहुत की गई है. केसी वेणुगोपाल और रमेश चेन्निथला के नेतृत्व में यह बैठक होगी. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे पांच विधायकों की पहचान की गई है, जिन्होंने एमएलसी चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर वोटिंग की थी. इन विधायकों पर एक्शन लिया जा सकता है.
बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने की बात बीते कई दिनों से चल रही है. मामले की पूरी जानकारी से प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल को अवगत कराया था. पार्टी आलाकमान को पूरे मामले से अवगत कराने के लिए नाना पटोले खुद दिल्ली गए थे.
बता दें कि 13 जुलाई को महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव हुआ था. इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी गठबंधन ने 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आई थी. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस के 5 विधायकों समेत कई अन्य दलों के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी.
एमएलसी चुनाव में बीजेपी को पांच, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी के दो-दो सदस्यों ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस और उद्धव गुट के शिवसेना के हिस्से में एक-एक सीट आई थी. महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार वाली एनसीपी ने 3 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. शरद पवार के समर्थन वाले उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए.
जीत के लिए 23 वोट की जरूरत
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए प्रत्येक प्रत्याशी को 23 विधायकों के वोट की जरूरत थी. इसमें बीजेपी के 103, शिंदे गुट वाली शिवसेना के 38, अजित पवार गुट वाली एनसीपी के 42 विधायक हैं. वहीं विपक्षी दल में कांग्रेस के 42, शिवसेना-यूबीटी के 15 और शरद पवार की एनसीपी के 10 विधायक हैं.
वोटों के इस गणित से साफ हो गया था कि कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी तभी उनका एक प्रत्याशी हार गया.
Tags: All India Congress Committee, Congress, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 23:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed