बंगाल की खाड़ी में बड़ी हलचल IMD का रेड अलर्ट स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
बंगाल की खाड़ी में बड़ी हलचल IMD का रेड अलर्ट स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
IMD Monsoon Weather Report: दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद से दक्षिण से लेकर पूर्वी भारत तक में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल को देखते हुए तेज बारिश्या का रेड अलर्ट जारी किया है.
बेंगलुरु/नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद से देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. उच्च पवर्तीय प्रदेशों में भी तेज बारिश ने तबाही मचाई है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने 19 और 20 जुलाई 2024 के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD की इस चेतावनी का मतलब यह हुआ कि भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को जरूरी सामग्री जुटा लेनी चाहिए, ताकि ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े. IMD ने यह अलर्ट कर्नाटक के लिए जारी किया है. वहीं, गुरुवार शाम को दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई.
दअरसल, बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग पर कम दबाव के क्षेत्र बन रहा है. इसके चलते कर्नाटक के तटीय इलाकों और प्रदेश के अन्य अंदरुनी हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. तटीय कर्नाटक और दक्षिण कर्नाटक में अगले तीन दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसमी दशाओं को देखते हुए IMD ने रेड अलर्ट जारी कर स्थानीय प्रशासन के साथ ही अमलोगों को भी आगाह किया है. बता दें कि कर्नाटक के कई हिस्सों और केरल के अधिकांश हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. केरल में तेज बारिश के चलते बुरा हाल है.
फिर झटका देगा झारखंड में मानसून, नया अपडेट करेगा मायूस, जानें हाल
19 और 20 जुलाई के लिए अलर्ट
IMD ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़ और दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों में 19 और 20 जुलाई 2024 के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. कर्नाटक स्टेट नैचुरल डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर (केएसएनडीएमसी) के मुताबिक, इसी तीव्रता से बारिश होने के कारण कावेरी का जलाशय अगले तीन दिनों में लबालब हो जाएगी. हरंगी और काबिनी जलाशय की क्षमता पहले ही पूरी हो चुकी है. डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर ने IMD की चेतावनी के आधार पर तटीय और पश्चिमी घाट क्षेत्रों के लिए खास चेतावनी जारी की है.
बाढ़ की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज बंद
डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर ने कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश को देखते हुए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है. पिछले दो दिनों में इन क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण तटीय और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में बाढ़ आने की आशंका है. इस बीच, कोडागु और उडुपी जिले में एहतियात के तौर पर स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. दक्षिण कन्नड़ जिले के पांच तालुकाओं में भी अवकाश घोषित किया गया है. मंगलुरु और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हुई. नेत्रवती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिसके चलते नेत्रवती नदी पर बने दो बांधों के सभी फाटक खोल दिए गए हैं. IMD के मुताबिक, उत्तर कन्नड़ में कैसल रॉक में सबसे अधिक बारिश हुई. कैसल रॉक में 17 जुलाई को सुबह 8.30 बजे से 18 जुलाई को सुबह 8.30 बजे के बीच 240 मिमी बारिश हुई.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, IMD alert, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 22:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed