अब कानूनी दांव-पेच समझना होगा आसान पूर्व CJI बोबडे को मिली यह कमान किरेन रिजिजू ने बताया काम
अब कानूनी दांव-पेच समझना होगा आसान पूर्व CJI बोबडे को मिली यह कमान किरेन रिजिजू ने बताया काम
Kiren Rijiju on Constitution Day 2022: किरेन रिजिजू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर हमारे देश के आम लोगों का न्यायिक प्रणाली में विश्वास बढ़ाने और उन्हें भी जुड़ा हुआ महसूस कराने के लिए अदालतों में स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है. इस संदर्भ में मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कानून मंत्रालय के तत्वावधान में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारतीय भाषा समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सीजेआई एसए बोबडे करेंगे.
नई दिल्ली: भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर आज यानी शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने हिस्सा लिया. सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह के दौरान ई-कोर्ट परियोजना के तहत विभिन्न नई पहलों और वेबसाइट का उद्घाटन किया गया. इतना ही नहीं, संविधान दिवस के मौके पर ही मोदी सरकार ने भारतीय भाषा समित के गठन की भी जानकारी दी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सीजेआई बोबडे करेंगे.
किरेन रिजिजू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर हमारे देश के आम लोगों का न्यायिक प्रणाली में विश्वास बढ़ाने और उन्हें भी जुड़ा हुआ महसूस कराने के लिए अदालतों में स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है. इस संदर्भ में मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कानून मंत्रालय के तत्वावधान में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारतीय भाषा समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सीजेआई एसए बोबडे करेंगे.
Constitution Day 2022: संविधान दिवस समारोह में बोले PM मोदी- आज दुनिया भारत को उम्मीदों से देख रही है
उन्होंने कहा कि पूर्व CJI एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता में भारतीय भाषा समिति क्षेत्रीय भाषाओं में कानूनी सामग्री का अनुवाद करेगी और सभी भारतीय भाषाओं के लिए एक सामान्य शब्दावली बनाएगी. अपने पहले कदम के रूप में समिति क्षेत्रीय भाषाओं में कानूनी सामग्री का अनुवाद करने के लिए सभी भारतीय भाषाओं के करीब एक सामान्य कोर शब्दावली विकसित करने के लिए कानून की विभिन्न शाखाओं में अक्सर उपयोग किए जाने वाले शब्दों और वाक्यांशों को सूचीबद्ध कर रही है.
मंत्री ने आगे कहा कि विधायी विभाग ने 65,000 कानून के शब्दों वाली एक शब्दावली तैयार की है. हमारी योजना इसे डिजिटाइज़ करने की है जिसे जनता आसानी से इस्तेमाल कर सके. क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित कानूनी शब्दावलियों को एकत्र, डिजिटाइज़ करने और जनता के लिए उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने संबोधन के शुरुआत में कहा कि संविधान वह आधारशिला है जिस पर भारतीय राष्ट्र खड़ा है और हर गुजरते साल नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है. आज यह अवसर मुझे संविधान निर्माताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Constitution Day, Kiren rijiju, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 12:04 IST