तेलंगाना सुरंग हादसा: खत्म नहीं हुई उम्मीद श्रमिकों की तलाश 19वें दिन भी जारी
तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना की ध्वस्त सुरंग में फंसे सात लोगों की तलाश 19वें दिन भी जारी है. एनडीआरएफ, सिंगरेनी कोलियरीज, रोबोटिक्स टीम और अन्य एजेंसियां प्रयासरत हैं.
