दादा और चाचा नहीं दे रहे प्रॉपर्टी में हिस्‍सा तो पोते के पास क्‍या विकल्‍प

Property Dispute : कई बार ऐसा देखा गया है कि परिवार शहर में शिफ्ट हो जाता है और पोते को गांव की जमीन में हक नहीं मिलता है. गांव में रहने वाले दादा और चाचा भी उसे संपत्ति में हिस्‍सा देने में आनाकानी करते हैं. ऐसी स्थिति में पोते के पास क्‍या अधिकार हैं और कैसे वह दावा कर सकता है.

दादा और चाचा नहीं दे रहे प्रॉपर्टी में हिस्‍सा तो पोते के पास क्‍या विकल्‍प