अब BJD ने क्यों मोड़ लिया मुंह नवीन पटनायक बोले भाजपा को कोई समर्थन नहीं

Naveen Patnaik News: हाल ही में संपन्न ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया और ओडिशा में पहली बार अपने बूते सरकार बनाई है. बीजद को 51, कांग्रेस को 14 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को एक सीट पर जीत मिली.

अब BJD ने क्यों मोड़ लिया मुंह नवीन पटनायक बोले भाजपा को कोई समर्थन नहीं
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोमवार को अपनी पार्टी के नौ राज्यसभा सदस्यों के साथ बैठक की और उनसे 27 जून से शुरू होने वाले संसद के ऊपरी सदन के आगामी सत्र के दौरान एक ‘जीवंत और मजबूत’ विपक्ष की भूमिका निभाने का आह्वान किया. बैठक में पटनायक ने सांसदों से राज्य के हितों से संबंधित मुद्दों को उचित तरीके से उठाने को भी कहा. बीजद का यह मुखर रुख न केवल पिछले 10 वर्षों में विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को बाहर से समर्थन प्रदान करने के बाद आया है, बल्कि लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले मार्च में गठबंधन वार्ता टूटने के बाद भी आया है.  बीजद ने अपने पूर्व सहयोगी भाजपा को मोदी सरकार के पहले दो कार्यकालों में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने में मदद की थी, जब उसके पास राज्यसभा में पर्याप्त संख्याबल नहीं था. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा में पार्टी के नेता सस्मित पात्रा ने कहा, “इस बार बीजद सांसद केवल मुद्दों पर बोलने तक ही सीमित नहीं रहेंगे, अगर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ओडिशा के हितों की अनदेखी करती है तो वे आंदोलन करने के लिए दृढ़ हैं.” उन्होंने कहा कि ओडिशा को विशेष दर्जा देने की मांग उठाने के अलावा बीजद सांसद राज्य में खराब मोबाइल कनेक्टिविटी और बैंक शाखाओं की कम संख्या का मुद्दा भी उठाएंगे. पात्रा ने कहा, “पिछले 10 सालों से ओडिशा की कोयला रॉयल्टी में संशोधन की मांग को केंद्र सरकार ने नजरअंदाज किया है. इससे राज्य के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है और वे अपने हक के हिस्से से वंचित हैं.” उन्होंने कहा कि राज्यसभा में नौ सांसद मजबूत विपक्ष के रूप में काम करेंगे. जब पात्रा से पूछा गया कि क्या बीजद भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को मुद्दा आधारित समर्थन देने के अपने पहले के रुख पर कायम रहेगी, तो उन्होंने कहा, “अब भाजपा को कोई समर्थन नहीं, केवल विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. हम ओडिशा के हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.” बाद में पात्रा ने पीटीआई से कहा, “भाजपा को समर्थन देने का कोई सवाल ही नहीं है. बीजद अध्यक्ष ने हमसे कहा कि अगर राजग सरकार ओडिशा की वास्तविक मांगों को नजरअंदाज करना जारी रखती है, तो हमें एक मजबूत और जीवंत विपक्ष के रूप में काम करना चाहिए.” Tags: BJP, Narendra modi, Naveen patnaik, Odisha newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 23:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed