हफीजुल के लिए शरीयत बड़ा या संविधान झारखंड के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

Sharia and Constitution Controversy: झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने शरिया को संविधान से बड़ा बता दिया है जिससे सियासत गर्म हो गई है. विपक्ष ने उनकी बर्खास्तगी की मांग की है. हालांकि, बाद में हसन ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि दोनों बराबर हैं. लेकिन, इस पर राजनीति गर्म है और उनको पद से हटाने के लिए कहा जा रहा है.

हफीजुल के लिए शरीयत बड़ा या संविधान झारखंड के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग