4 के चक्रव्यूह में फंसेंगे नीतीश-तेजस्वी PK और लांडे के बाद अब गुप्ता का उदय
4 के चक्रव्यूह में फंसेंगे नीतीश-तेजस्वी PK और लांडे के बाद अब गुप्ता का उदय
Bihar Chunav: बिहार राजनीतिक रूप से कितना उर्वर है, यह साल भर में बनी चार राजनीतिक पार्टियों से समझा जा सकता है. जेडीयू और भाजपा से अलग होकर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आप सबकी आवाज नाम की पार्टी बनाई है तो प्रशांत किशोर ने जन सुराज. आईपीएस की नौकरी छोड़ शिवदीप लांडे ने हिन्द सेना का गठन किया है तो अब अखिल भारतीय पान महासंघ ने इंडियन इंकलाब पार्टी की घोषणा की है. सबके निशाने पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हैं.