चीन का तो बाल भी बांका नहीं कर पाए ट्रंप! जितना सामान दुनिया से खरीदा उससे 108 लाख करोड़ रुपये ज्यादा बेच डाला
China Trade Surplus : अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध और टैरिफ की मार झेलने के बावजूद चीन ने अपने निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. साल 2025 में उसका ट्रेड सरप्लस करीब 1,200 अरब डॉलर रहा है.