Agri Tips: टमाटर की खेती में नया प्रयोग! पाला-बारिश भी नहीं बिगाड़ पाएंगे फसल खास तकनीक से लखपति होंगे किसान
Agri Tips: टमाटर की खेती में नया प्रयोग! पाला-बारिश भी नहीं बिगाड़ पाएंगे फसल खास तकनीक से लखपति होंगे किसान
Agriculture Success Tips: प्रगतिशील किसान रूपेश कुमार ने आधुनिक तकनीक अपनाकर टमाटर की खेती को मुनाफे वाला व्यवसाय बना लिया है. वे छत्तीसगढ़ से विशेष प्रकार के कलमी तकनीक से तैयार बीज मंगाते हैं, जो पाले और अधिक बारिश के प्रभाव से सुरक्षित रहते हैं. इस तकनीक से तैयार पौधों को एक बार रोपाई के बाद लगभग 8 महीने तक लगातार तुड़ाई की जा सकती है. उन्होंने 4 एकड़ में खेती कर लगभग 4 लाख रुपए खर्च किए और अब तक 6 लाख रुपए मूल्य का टमाटर बेच चुके हैं. आप भी जानिए तकनीक.