तपस्या हो तो ऐसीबर्फ से ढका शरीर टूटी नहीं साधना वीडियो देख दंग रह गई दुनिया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक योगी बर्फ से ढके शरीर के साथ ध्यान में लीन नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो साल 2024 का है और वीडियो में हिमालय की सिद्ध परंपरा से जुड़े महायोगी सत्येंद्रनाथ जी हैं. बर्फ जमने के बावजूद उनकी समाधि नहीं टूटी. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और कुछ तो इसे एआई या फेक बता रहे हैं. लेकिन समर्थकों का कहना है कि ये 100% असली सिद्धि है. बताया जा रहा है कि अग्नि योग के जरिए शरीर के भीतर ऊर्जा पैदा कर ठंड को हराया गया.