116 लाख पेड़ों का क्या हुआ अरावली सुनवाई में CJI ने की DDA की बोलती बंद
CJI Justice Suryakant: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली में 473 पेड़ काटने की DDA अर्जी पर सख्त रुख अपनाया. CJI जस्टिस सूर्यकांत ने 1.16 लाख पेड़ लगाने के दावे पर सवाल उठाया. कोर्ट ने कहा बिना अनुपालन रिपोर्ट नई अनुमति नहीं मिलेगी. एक दिन में लाख पेड़ संभव नहीं. अस्पताल जरूरी, पर्यावरण उपेक्षित नहीं. 19 जनवरी तक कटाई पर पूर्ण रोक रहेगी.