Limbayat Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या बीजेपी लगाएगी हैट्रिक
Limbayat Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या बीजेपी लगाएगी हैट्रिक
Limbayat Assembly Election Result 2022: लिंबायत विधानसभा चुनाव (Limbayat Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.
Limbayat Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं. लिंबायत सीट पर 1 दिसम्बर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते है. लिंबायत सीट के उम्मीदवार की बात करें तो भाजपा (bJP) ने अपनी सीटिंग विधायक संगीताबेन पाटिल (Sangitaben Patil) पर ही भरोसा जताते हुए चुनावी समर में उतरने का मौका दिया है. कांग्रेस ने गोपालभाई देवीदास पाटिल (Gopalbhai Devidas Patil) और आम आदमी पार्टी ने पंकज तायडे (Pankaj Tayde) को चुनावी मैदान में उतारा था.
लिंबायत सीट पर 2012 और 2017 में विधानसभा चुनाव हुए और दोनों ही बार भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई. यह जीत बीजेपी लीडर संगीता पाटिल के खाते में गई. इस बार भी भाजपा ने संगीता पाटिल पर भरोसा जताया है. फिलहाल, भाजपा के सामने इस समय हैट्रिक लगाने की चुनौती है. वहीं, क्या आप के आने से कांग्रेस के वोट बैंक में कुछ इजाफा होगा.
2017 के चुनाव में यहां कुल 54.85% वोट पड़े थे
साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल 54.85% वोट पड़े थे. भाजपा उम्मीदवार पाटील संगीताबेन राजेन्द्रभाई को कुल 93,585 मत प्राप्त हुए थे. जबकि कांग्रेस के डॉ. रविन्द्र सुकलाल पाटील को 61,634 मत प्राप्त हुए थे. भाजपा ने डॉ. रविन्द्र सुकलाल पाटील को 31,951 वोटो से हराया था.
लिंबायत विधानसभा सीट (Limbayat Assembly Seat) सूरत जिला (Surat District) और नवसारी लोकसभा सीट के तहत आती है. लिंबायत विधानसभा सीट (Limbayat Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 3,05,298 है. इनमें 1,70,081 पुरूष और 1,35,203 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 14 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:45 IST