कमला हैरिस ने जिसे चुना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार उसका भाई दे रहा ट्रंप का साथ
कमला हैरिस ने जिसे चुना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार उसका भाई दे रहा ट्रंप का साथ
डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. उनके सामने कमला हैरिस की चुनौती है. कमला हैरिस की पार्टी के वाइस-प्रेसिडेंट कैंडिडेट टिम वाल्ज के भाई को सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप समर्थक बताया जा रहा है.
हाइलाइट्स कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टीकी राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. हैरिस ने टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है. टिम वाल्ज के बाद का ट्रंप समर्थक होने का दावा किया जा रहा है
नई दिल्ली. अमेरिका में इस वक्त राष्ट्रपति चुनावों के लिए प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है. एक तरफ कमला हैरिस अपने इलेक्शन कैंपेन में जान फूकने में लगी हैं. वहीं, दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप की स्थिति भी काफी मजबूत है. इसी बीच अमेरिकी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें वायरल होने लगी, जिससे दावा किया जा रहा है कि भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपनी ही पार्टी के वोट भी नहीं मिलेंगे. कमला हैरिस ने जिन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना, उनका भाई रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बड़ा समर्थक है.
टिम वाल्ज को डेमोक्रेट पार्टी ने कमला हैरिस की लीडरशिप में उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. उनके भाई जेफ वाल्ज के राजनीतिक झुकाव के बारे में अटकलें सोशल मीडिया पर लगाई जा रही हैं. दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर ने कथित तौर पर एक डोनेशन की पर्ची की तस्वीर पोस्ट की. इस पोस्ट में यह दावा किया गया कि जेफ वाल्ज ने डोनाल्ड ट्रंप के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान डोनेशन दिया था. जो स्लिप इस पोस्ट में वायरल की गई है उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
ट्रंप के 2016 अभियान में किया था दान
लारा लूमर ने अपने पोस्ट में लिखा, “इन FEC रिकॉर्ड के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वाल्ज के भाई जेफ वाल्ज ने 2016 में राष्ट्रपति ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान में दान दिया था. जेफ वाल्ज फ्लोरिडा में रहते हैं. शायद मैं उनका इंटरव्यू लूं और उनसे डोनाल्ड ट्रंप के प्रति उनके समर्थन के बारे में पूछूं.” लूमर ने जेफ वाल्ज के राजनीतिक रुख को लेकर दावा किया कि 30 मार्च 2023 को उसी दिन जब ट्रम्प पर व्यापार धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था, तब जेफ वाल्ज ने अपने फेसबुक पेज पर बाइडेन प्रशासन के तहत अमेरिका को “तीसरी दुनिया का बनाना रिपब्लिक” कहा था.
लूमर ने लिखा, “डेमोक्रेट उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वाल्ज के भाई जेफ वाल्ज ने राष्ट्रपति ट्रम्प के 2016 के राष्ट्रपति अभियान में दान दिया था और अपने फेसबुक पेज पर कहा था ‘हम अभी तीसरी दुनिया का बनाना रिपब्लिक बन गए हैं’ अब वह जेफ के भाई के साथ राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ रही हैं.
Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US Presidential Election 2024, World newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 16:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed