AIIMS में आज मरीजों को मिल सकती है राहत हो सकती हैं सर्जरी ये है अपडेट
AIIMS में आज मरीजों को मिल सकती है राहत हो सकती हैं सर्जरी ये है अपडेट
दिल्ली एम्स में सर्जरी का इंतजार कर रहे मरीजों की आज सर्जरी हो सकती हैं. एम्स की ओर से बताया गया कि वॉटर लॉगिंग के चलते आई परेशानी से निपटने के लिए एम्स में इलेक्ट्रिकल और एसी डिपार्टमेंट की टीमें काम कर रही हैं.
दिल्ली एम्स में सर्जरी के इंतजार में बैठे मरीजों को आज राहत मिल सकती है. एम्स के ऑपरेशन थिएटरों में भरे पानी के बाद अस्पताल में इलेक्ट्रिकल और एसी को लेकर तकनीशियन लगातार काम कर रहे हैं. एम्स प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इन दोनों टीमों से हरी झंडी मिलने के बाद आज जल्द ही सभी ओटी में सर्जरी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि मॉनसून की पहली बारिश आते ही सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के ट्रामा सेंटर सहित ऑपरेशन थिएटरों में पानी भर गया था. जिससे सभी ओटी में करेंट लगने की आंशका के चलते पॉवर सप्लाई बंद कर दी गई थी. इतना ही नहीं यहां एयर कंडीशनर न चलने की वजह से देर शाम तक सर्जरी कैंसिल कर दी गई थीं.
ये भी पढ़ें
कोरोना, ब्लैक फंगस, मौत का डर, अब AIIMS ने खोज लिया इलाज, जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल
इस बारे में एम्स पीआईसी की प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने बताया कि वॉटर लॉगिंग के बावजूद शुक्रवार को चार लाइफ थ्रेटनिंग सर्जरी एम्स के ट्रामा सेंटर में की गई थीं. एक ओटी काम कर रहा था, जबकि बाकी ओटी में पावर सप्लाई और एसी की दिक्कत होने के चलते सर्जरी नहीं हो पाईं. हालांकि जो सर्जरी रैफर की गई थीं वे हल्के फ्रैक्चर या अन्य कई मरीजों की थीं. फिलहाल एम्स में सर्जरी की सेवा को बहाल करने के लिए पूरी टीमें लगी हुई हैं. एसी और इलेक्ट्रिकल वालों का राउंड चल रहा है. ऐसे में आज सर्जरी होने की उम्मीद है.
मरीज करते रहे बारी का इंतजार
बता दें कि ओटी में पानी भरने के चलते कैंसिल हुई सर्जरी की वजह से मरीजों को काफी परेशानी हुई थी और वे शाम तक अपनी सर्जरी होने का इंतजार करते रहे थे. इतना ही नहीं कई मरीजों को अन्य सरकारी अस्पतालों में भी रैफर किया गया था. बहुत सारे मरीर भर्ती भी नहीं हो पाए थे. एम्स प्रबंधन की ओर से भी इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था.
पहली बारिश ने ही कर दिया काम तमाम
बता दें कि मॉनसून आने के बाद यह दिल्ली में आई पहली बारिश थी. करीब 3 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश में ही पूरी दिल्ली डूबने की कगार पर आ गई और कई ब्रिजों के नीचे इतना पानी भर गया कि डीटीसी बसें और ट्रक तक फंस गए. इस दौरान दिल्ली फायर सर्विस तक को लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा.
ये भी पढ़ें
लगभग मर चुका था मरीज! इमरजेंसी से परिजन ले जाने लगे घर, फिर अचानक AIIMS में मिला एक डॉक्टर.. और..
Tags: Aiims delhi, AIIMS director, Delhi AIIMS, Delhi RainFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 12:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed