Patra Chawl Scam: ED की चार्जशीट में महाराष्‍ट्र के एक पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री का भी नाम

Maharashtra News: पात्रा चॉल घोटाला मामले में ED ने आरोप पत्र दाखिल कर दिए हैं. इसमें महाराष्‍ट्र के एक मुख्‍यमंत्री और पूर्व कृषि मंत्री को भी संलिप्‍त बताया गया है. हालांकि, जांच एजेंसी ने इन दोनों में से किसी का नाम उजागर नहीं किया है. वहीं, जेल में बंद शिवसेना नेता संजय राउत पर आरोप है कि वह इस प्रोजेक्‍ट से वर्ष 2006-07 से ही अवगत थे.

Patra Chawl Scam: ED की चार्जशीट में महाराष्‍ट्र के एक पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री का भी नाम
मुंबई. महाराष्‍ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. आरोप पत्र में जांच एजेंसी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. चार्जशीट में महाराष्‍ट्र के एक पूर्व मुख्‍यमंत्री और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री को भी आरोपी बनाया गया है. हालांकि, इनका नाम उजागर नहीं किया गया है. जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि पात्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत ने साल 2007 में इनका सहयोग किया था. बता दें कि संजय राउत फिलहाल जेल में बंद हैं. पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामला सामने आने के बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी. अब इसी मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. ED की ओर से दाखिल चार्जशीट में दावा किया गया है कि शिवसेना सांसद संजय राउत उत्‍तरी मुंबई के पात्रा चॉल रीडेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट के बारे में तब से अवगत थे, जब इस परियोजना का खाका ही तैयार किया जा रहा था. इसमें यह भी दावा किया गया है कि संजय राउत वर्ष 2006 में इस पुनर्विकास परियोजना से जुड़ी बैठकों में भी शमिल हुए थे. बता दें कि संजय राउत ने ED को दिए बयान में दावा किया था कि उन्‍हें इस प्रोजेक्‍ट के बारे में जानकारी तक नहीं थी. उन्‍होंने यहां तक कहा था कि उन्‍हें इसके बारे में न्‍यूज रिपोर्ट से जानकारी मिली थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ED investigation, Maharashtra News, Sanjay rautFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 15:06 IST