आधी रात भागे हसीना के वफादार अब कोलकाता की गलियों में पहचान खोज रहे

Sheikh Hasina News: शेख हसीना के समर्थक जुलाई 2024 की देश में अफरातफरी के बाद आधी रात में घर-बार छोड़कर कोलकाता पहुंचे थे. डेढ़ साल में कई परिवार यहां स्कूल, नौकरी, फ्रीलांसिंग और छोटे समुदायों के सहारे नई जिंदगी बसा रहे हैं. लेकिन दिल में सवाल वही है कि क्या यह ठिकाना है या हमेशा का घर? निर्वासन, यादों और संघर्ष से भरी उनकी कहानी बेहद मार्मिक है.

आधी रात भागे हसीना के वफादार अब कोलकाता की गलियों में पहचान खोज रहे